चंडीगढ़ (वार्ता) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की आज घोषणा के साथ तय हो गया कि पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होने वाला मुकाबला बहुकोणीय होगा। भाजपा ने जहां बरनाला के पूर्व कांग्रेसी विधायक केवल ढिल्लों, जो कल ही भाजपा में शामिल हुए थे, को प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने शाम काे धूरी के पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अपने संगरूर जिला प्रभारी गुरमेल सिंह पर दांव खेलने की घोषणा पहले ही कर चुकी है और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सज़ा काट रहे बलवंत सिंह राजाेआना की बहन कमलदीप कौर को चुनावी मैदान में उतारा है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सिमरन जीत सिंह मान ने भी नामांकन भरा है। पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद एक इस तरह का सुझाव भी आया था कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को ‘निर्विरोध’ चुन लिया जाए या विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाया जाए लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से यह कहते हुए मना कर दिया कि चुनाव लड़ने की मन:स्थिति में नहीं हैं।
आप को छोड़कर सभी पार्टियां मूसेवाला की हत्या व प्रदेश की ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था को मुद्दा बना सकती हैं जिससे मार्च में ही भारी बहुमत से सत्ता में आई आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं हालांकि लोकसभा सीट मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान के छोड़ने से खाली हुई है और संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली सभी नौ विधानसभा सीटों पर आप का ही कब्जा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।