औद्योगिक विकास के नए युग में हरियाणा में होगी रोजगारों की भरमार

Jobs

झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। जिस मारुति ने गुरुग्राम जैसे साधारण कस्बे को वैश्विक नगर के रूप में पहचान करा दी, वही मारुति प्लांट पुराने रोहतक के एक कस्बे में तीसरे प्लांट के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के सतत प्रयासों से दस्तक दे रहा है। इससे रोहतक, झज्जर व सोनीपत जिलों के औद्योगिक व आर्थिक समृद्धि आएगी और पुराने रोहतक जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। यह बात मारुति सुजुकी परियोजना को साझा करते हुए बेरी विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनने के उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने कही। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़, रोहद, आसौदा, खरखौदा तथा सांपला औद्योगिक हब बनने जा रहा है। इससे बीस हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और वहीं बीस हजार से ज्यादा लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। नए कारोबार करने के अवसर यहां की जनता को मिलेंगे, जिसमें हरियाणा के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की पुराना रोहतक साधना स्थली रही है, जिसके कारण यह स्वर्णिम प्रोजेक्ट इस इलाके को मिला है। इस प्लांट से तैयार कार प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए भी रामबाण साबित होगी। मारुति 2025 तक करीब 10 लाख कारों का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर के चल रही है। दुनिया के औद्योगिक घराने हरियाणा में आज निवेश करना चाहते हैं। उद्योग जगत में हरियाणा की साख में निरंतर वृद्धि हो रही है।

‘सड़कों का ढांचा प्रदेश की समृद्धि के लिए साबित होगा मील का पत्थर’

भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि औद्योगिक विकास के नए युग में हरियाणा में रोजगारों की भरमार होगी। हरियाणा में इज आॅफ डूइंग बिजनेस में औद्योगिक विकास का माहौल बनाया है। इस औद्योगिक नीति को पीएम मोदी ने भी सराहा है। हरियाणा को वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेलवे कोच फैक्ट्री, कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे, रोहतक में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, झज्जर एम्स में कैंसर अस्पताल आदि केंद्र सरकार के नायाब तोहफे दिए हैं। हरियाणा में सड़कों का ढांचा गत विकास हो रहा है, जो प्रदेश की समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।