कप्तान मीनू बेनिवाल ने आज निर्बान में बेटियों से करवाया लाइब्रेरी का उद्घाटन
- ममेरा कलां में नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का बेटियों ने किया उद्घाटन
सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। ऐलनाबाद हलके के गांव निर्बान में रविवार को गांव में बनी विवेकानंद डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। गांव की बेटियों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनिवाल (Kaptan Meenu Beniwal) की मौजूदगी में गांव की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है। इस दौर में पढ़ाई के साथ प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी करना भी जरूरी है। अगर गांव में बच्चों को अच्छे तरीके से लाईब्रेरी की सुविधा मिल जाए तो इससे युवा वर्ग को काफी फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उच्च शिक्षा हासिल कर अपने गांव माता पिता का नाम रोशन करें। गांव के सरपंच दौलत राम कस्वां व पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल ने कहा कि गांव में लाइब्रेरी बनने से युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
युवाओं के लिए जल्द ही जिम खोलने का ऐलान | (Sirsa News)
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव में जिम खोलने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। गांव में कप्तान मीनू बेनिवाल जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने गालियों का निर्माण करने की बात कही।
इस पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि 30 लाख रुपये की लागत से जल्द ही गालियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गांव में पानी निवासी व सेम ग्रस्त पानी के निकासी के लिए भी जल्द ही कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य विनोद नागर, रणजीत सिंह बाना, बलराम कासनिया, रणवीर बैनीवाल, देशबुंध, सुभाष बैनीवाल, राय सिंह बांदर, भरत सिंह गुडिया, प्रमोद कुमार भडिया, अमर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– सरसा वासियों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी