Haryana Punjab Weather Alert: इस तारीख को फिर से आ रहा है हरियाणा-पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ, जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Haryana Punjab Weather Alert
Haryana Punjab Weather Alert: इस तारीख को फिर से आ रहा है हरियाणा-पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ, जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में भी मौसम में बदलाव होगा, जिससे सुबह के समय घनी धुंध रहेगी, वहीं 21-22 जनवरी को हरियाणा, पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी। हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि सोमवार को मौसम खुश्क रहेगा। वहीं उत्तरी और उत्तर पश्चिम से 10-15 किमी/ घंटे की गति से ठंडी हवायें चलेंगी। जिससे रात का तापमान दो-तीन डिग्री कम होगा। इससे ठंड बढ़ेगी। Haryana Punjab Weather Alert

डॉ. खीचड़ ने बताया कि 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे 21-22 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।

उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी फसलों को ढक कर रखें। वहीं सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद घनी धुंध रही। मौसम विभाग ने आठ जिलों में ठंड का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हिसार के बालसमंद में तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया। दोनों ही इलाके राजस्थान से सटे हैं। इस कारण यहां ठंडी हवाओं के कारण रात्रि तापमान में अधिक गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा अधिकतर स्थानों पर तापमान आठ से नौ डिग्री के आसपास बना हुआ है। बाकी जिलों के लिये यलो अलर्ट है। अगले दो दिन बादल छाये रहेंगे और सुबह के वक्त घनी धुंध भी रहेगी। इसके बाद 21 और 22 जनवरी को पूरे हरियाणा में बारिश के आसार हैं। Haryana Punjab Weather Alert

यह भी पढ़ें:– साध-संगत ने जरूरतमन्द परिवार की बेटी की शादी में दिया सहयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here