Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में फिर होगा मौसम में बदलाव, जानिए कब है बारिश के आसार

Haryana-Punjab Weather News
Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में फिर होगा मौसम में बदलाव, जानिए कब है बारिश के आसार

Haryana-Punjab Weather News:  सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। हिमाचल प्रदेश में हुए हिमपात व बारिश की वजह से हरियाणा-पंजाब में भी मौसम पर असर दिखाई देगा। दरअसल भारत मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसी संभावना के चलते हरियाणा व पंजाब में तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 26 फरवरी तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है।

Haryana News: महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2100 रुपये, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आया ये बड़ा ब्यान

इस दौरान 24 फरवरी तक उत्तर व उत्तरपश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। परंतु 25 व 26 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य में बीच-बीच में कहीं कहीं आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। दूसरी तरफ सर्दी के दिनों में हिमपात की कमी से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में भी इन दोनों बागवानी की फसल को राहत मिली है। क्योंकि हिमपात का मौसम बागवानी के लिए सबसे उचित मौसम माना जाता है। हिमाचल प्रदेश में हालिया मौसम परिवर्तन से किसानों और बागबानों को राहत मिली है। Haryana-Punjab Weather News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here