मुम्बई। अप्रैल में कार खरीदने वालों की जेब पर बोझ बढ़ने (Car Price Hike) वाला है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि कंपनी 1 अप्रैल 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इस बढ़ोतरी की वजह कारों की कीमतों में बढ़ोतरी है। दरअसल, सरकार के BS6-II उत्सर्जन मानकों के मुताबिक, वाहन के निर्माण के लिए नए उपकरण और सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। ऐसे में कंपनी इस लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रही है।
कई कंपनियों ने कार की कीमत में इजाफा किया है | Car Price Hike
गौरतलब है कि सिर्फ मारुति ही नहीं बल्कि टाटा, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू (बीएमडब्ल्यू प्राइस हाइक), टोयोटा (टोयोटा कार प्राइस हाइक) और आॅडी (आॅडी कार प्राइस हाइक) ने यह फैसला लिया है। अपनी कार की कीमतें बढ़ाने के लिए। इन सभी कंपनियों की कारें 1 अप्रैल से महंगी होने जा रही हैं। जानकारों के मुताबिक अलग-अलग कंपनियों की कारों की कीमत 50,000 रुपये तक हो सकती है।
टाटा ने कमर्शियल व्हीकल्स के दाम भी बढ़ाए | Car Price Hike
मारुति से पहले टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ये दरें भी 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी।Tata Motors की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।