सरसा (सच कहूँ न्यूज)। दिवाली पर्व को देखते हुए अनाजमंडी में तीन दिन का अवकाश रखा जाएगा। यानि, तीन दिन किसी भी फसल की बोली या खरीद नहीं होगी। यह निर्णय आढ़ती एसोसिएशन की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल मेहता ने की। Holiday
प्रधान मेहता ने बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आढ़तियों को सबसे पहले दिवाली, विश्वकर्मा दिवस व भैयादूज की बधाई दी। मेहता ने कहा कि दिवाली, विश्वकर्मा व भैया दूज का पर्व हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 30, 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को मंडी में पूर्णत: अवकाश रहेगा। इस बैठक में कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सुशील कसवां, हनी अरोड़ा, दीपक नड्डा, महावीर शर्मा, सुधीर मेहता, सुशील रहेजा व कृष्ण गोयल आदि मौजूद थे। Holiday
APAAR ID: क्या आपके बच्चे की बनी है अपार आईडी? जानें क्या है अपार आईडी और इसके बैनीफिट!