वन्य प्राणी विभाग की टीम ने चलाया सर्च आपरेशन, बोले कुत्ते के पंजे के हैं निशान
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: सात बास के क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिल रही थी। सोमवार को ढाणी राजू एरिया में तेंदुआ घुस जाने की सूचना लोगों ने डायल 112 को दी। जिसके बाद वन्य एवं प्राणी विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर सर्च आपरेशन चलाया। ग्रामीणों ने टीम के अधिकारियों को पंजे के निशान दिखाए। जिसके बाद टीम के अधिकारियों ने बताया कि निशान किसी कुत्ते के हैं। टीम के अधिकारियों ने इस बात से भी मना किया कि जंगली कुत्ते या भेड़िए भी इस एरिया में नहीं है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। Hisar News
कुछ दिन पहले भी सातबास एरिया में तेंदुआ घुसने की अफवाह मिला थी। जब वहां पर टीम सर्च अभियान के लिए पहुंची थी तो वहां पर भी टीम के द्वारा बताया गया था कि ये निशान किसी कैट फैमिली के जानवर के नहीं है। हांसी के पास लगती ढाणी में इसी प्रकार की सोमवार सुबह से ही अफवाह सामने आ रही थी। तेंदुए की खबर से लोग डरे हुए थे। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी थी। पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इसका सूचना वन्य एवं प्राणी विभाग की टीम को दी थी। Hisar News
वन्य एवं प्राणी विभाग की टीम ने बताया कि बार-बार झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। ऐसे में जो लोग इस प्रकार की झूठी अफवाहों के प्रचार का काम कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों ने किसी भी प्रकार की झूठी अफवाहों से बचने के लिए कहा है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– दो महिलाओं पर गीदड़ ने किया हमला