विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में नहीं हुआ शून्यकाल

Rajya Sabha
हंगामे के कारण चौथे दिन भी लोकसभा में नहीं चला प्रश्नकाल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित कर दी गई जिससे शून्यकाल नहीं हो सका। सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए विधायी कामकाज निपटाया और कहा कि उन्हें विभिन्न दलों से स्थगन नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुरूप नहीं होने के कारण इन्हें स्वीकार नहीं किया गया है। ये नोटिस कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी और वामदलों ने दिए हैं। इस पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने जोर-जोर से बोलना आरंभ कर दिया।

धनखड़ ने कहा कि पिछले तीन दिन से सदन का समय बर्बाद हो रहा है। सदन को संविधान से संचालित किया जाता है। जो व्यवहार विपक्षी दल के सदस्य कर रहे हैं, वह संसदीय परंपरा के अनुरूप नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह आज की कार्यसूची पर आगे बढ़ रहे हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सभापति के आसन के समक्ष बढ़ने लगे तो धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।