कपूरथला (एजेंसी)। पंजाब में जालंधर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गुरबिंदर सिंह ढिल्लों ने आज कहा कि गुरुद्वारा निजामपुर में निशान साहब की बेअदबी नहीं हुई। संभवत: एक प्रवासी मजदूर, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला था। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खाख के साथ प्रेस वार्ता में ढिल्लों ने कहा कि थाना प्रभारी और दो सहायक उप पुलिस निरीक्षक (एएसआई) भीड़ के हमले में घायल हुए हैं जब पुलिस भीड़ से युवक को बचाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने हालांकि गुरद्वारा ग्रंथी अमरजीत सिंह की शिकायत पर धार्मिक स्थल की बेअदबी और लोगों की भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने ग्रंथी को हिरासत में लिया
पुलिस ने ग्रंथी को हिरासत में लिया है। ग्रंथी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि निशान साहब की बेअदबी का प्रयास किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया कि हत्या का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है जिस दौरान सामने आये तथ्यों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।