गोवा सरकार के काम में था भ्रष्टाचार, विरोध किया तो मुझे हटाया : सत्यपाल मलिक

Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik

पीएम को भी बताया, पर कुछ नहीं हुआ

नई दिल्ली (एजेंसी)। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि गोवा में बहुत भ्रष्टाचार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ये बातें एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहीं। बता दें कि सत्यपाल मलिक गोवा के राज्यपाल भी रहे हैं। सत्यपाल मलिक का दो टूक कहना है कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोरोना से सही प्रकार से नहीं निपट पाई और मैं अपनी इस बात पर कायम हूँ। उन्होंने कहा कि गोवा सरकार ने जो कुछ भी किया, उसमें भ्रष्टाचार था।

इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए केन्द्र पर निशाना साधा और कहा कि गोवा सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से मुझे हटाया गया। उन्होंने कहा कि मैं लोहियावादी हूँ, मैंने चरण सिंह के साथ वक्त बिताया है। मैं भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि गोवा सरकार की घर-घर राशन बांटने की योजना अव्यवहारिक थी। ये एक कंपनी के कहने पर किया गया था, जिसने सरकार को पैसे दिए थे। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित कई दलों और लोगों ने जांच की मांग उठाई।

मैंने मामले की जांच की और प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी दी। मलिक ने कहा कि वो नहीं मानेंगे कि गलती उनकी थी। आगे सत्यपाल मलिक ने कहा कि एयरपोर्ट के पास एक इलाका है, जहां खनन के लिए ट्रकों का इस्तेमाल होता है। मैंने कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार से इसे रोकने को कहा था, लेकिन सरकार ने नहीं माना और बाद में ये कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया। उन्होंने कहा कि आज ऐसा वक्त है जब देश में लोग सच बोलने से डरते हैं। मलिक ने आगे कहा कि वहां की सरकार मौजूदा राज्यभवन को ढहाकर नया भवन बनाना चाहती थी, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।