Dombivali, Maharashtra Blast: मुंबई (एजेंसी)। डोंबिवली के एमआईडीसी क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को एक भयानक धमाके से आग लगने का समाचार है। यह धमाका बॉयलर फटने से बताया जा रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली क्षेत्र में एक रसायन फैक्ट्री में धमाके के कारण आग लगने से कम से कम 30 कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है। Maharashtra News
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोंबिवली में बॉयलर धमाका होने से आग लग गई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया, ‘‘करीब 30-35 लोग घायल हुए हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली एमआईडीसी इलाके के चरण 2 में स्थित एम्बर केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार धमाका इतना भयानक था, जिसका शोर एक किलोमीटर दूर तक सुना गया। उन्होंने बताया कि इस धमाके से आसपास की इमारतों की कांच की खिड़कियों में भी दरारें आ गई, जबकि आसपास के कई घर भी इस धमाके से क्षत-विक्षत हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
विस्फोट से एकाएक आग तीन फैक्टरियों में फैल गई
ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी के अनुसार विस्फोट दोपहर करीब 13.40 बजे हुआ था जोकि रसायन कारखाने में हुआ था। उन्होंने कहा कि विस्फोट से एकाएक आग इतनी फैल गई कि देखते ही देखते आसपास की तीन फैक्टरियों में फैल गई और धुएं और आग का गहरा गुबार काफी दूर से देखा जा सकता था।
घटना के संबंध में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फड़नवीस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, ‘‘डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। घटना से 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। डोंबिवली धमाके से आग लगने पर फड़णवीस बोले, ‘‘घायलों के इलाज की व्यवस्था कर दी गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।’’
Maharashtra DCM Devendra Fadnavis tweets on Dombivli fire incident, he says, "The incident of boiler explosion at Amudan Chemical Company in Dombivli MIDC is tragic. 8 people have been suspended. Arrangements have been made to treat the injured and more ambulances have been kept… pic.twitter.com/ixCSiFBaTF
— ANI (@ANI) May 23, 2024
तड़वी ने कहा कि एक फायर ब्रिगेड को कॉल दी गई जिसके बाद 8 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी के अनुसार ठाणे नागरिक निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल की टीमें और ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल के 13 जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। Maharashtra News