जब नरवाना से कैथल जा रही बस में बन गया चुनावी माहौल

Kaithal News
Kaithal News: जब नरवाना से कैथल जा रही बस में बन गया चुनावी माहौल

बेटा माहौल तो कांग्रेस का दिखे है, ताऊ माहौल बदलते कीमे नी देर लागे करदी

  • सुरजेवाला का छोरा आर लीला में है भाई कड़ी टक्कर, देखो कोनसा बाजी मारेगा | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: चुनाव का माहौल हा तो हर जुबान पर चर्चा भी चुनाव की ही है। हर गली – नुक्कड़, चौपाल. बस स्टैंड सब जगह बस एक ही चर्चा सुनाई देती है और वो है इस बार किसकी सरकार बनेगी।

सच कहूं सवाददाता द्वारा कवर की गई बस में सवार यात्रियों की चुनावी चर्चा

आईए पढ़ते है ये चुनावी चर्चा ……..

हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली बस जब सुबह 9 बजे नरवाना बस स्टैंड पर रुकी तो कई सवारिया बस में चढ़ी । कन्डक्टर यात्रियों को बैठाकर टिकट काटने लग गया। तभी धोती-कुर्ता पहने बुजुर्ग ने कहा-बेटा, म्हारे जैसी सवारियां ने ध्यान तै चढ़ण दिया करो, जल्दवाजी न करया करो। साथ बैठा व्यक्ति बोला- शुक्र मनाओ भाजपा सरकार का कि बिना पैसे दिए नौकरी दे दी। इतने में बुजुर्ग के आगे वाली सीट पर बैठे युवक ने पूछा, ताऊ इस बार किसका माहौल है। ताऊ से पहले दूसरा युवक बोला कि प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार तो मुश्किल बनती दिखे। ताऊ ने भी छोरा की हाँ में हाँ मिलाते होए कह्या कि सही कह है बेटा इनती किसाना गेला बुरी करी है, नुकसान तो इब झोलणां पड़ेगा ही। ताऊ के साथ बैठे व्यक्ति ने कहा कि किसाना गेल के बुरी कर दी ताऊ। किसानां खातर तो भाजपा ने बहोत योजना लागू करी है। दूसरे राज्य का भी हाल देख ल्यो। Kaithal News

एक अन्य युवक ने भी चर्चा में जगह बनाते हुए कहा कि बात सही है, भाजपा ने सभी का फायदा किया है। प्रवेश ने कहा कि जिस परिवार का बालक कदे भी सरकारी नौकरी बारे सोच भी नी सकै था, उनते नौकरी दी है भाजपा ने । एक युवक ने बात काटते हुए कहा कि नौकरी के आसानी ते मिले है आज , नये नये पेपर ल्या दिए बालक उन्ही में उलझे रहवे है |

सरकार कोई भी बने, शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर होनी चाहिए

इसी दौरान बस कलायत बस स्टैंड पर रुकी। जो व्यक्ति ताऊ के साथ बैठा था वह उतरने लगा और बोला कि देख लियो भाई, पर वोट सोच-समझ का ही देइयो। इस सीट पर कलायत से बुजुर्ग महिला आकर बैठ गयी। बस चल पड़ी। कंडक्टर टिकट काटने आया तो बुजुर्ग महिला ने आधार कार्ड दिखाया और बोली कि बेटा कैथल का आधा टिकट दे दे। दोनों युवकों ने चर्चा आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुजुर्ग महिला से पूछा कि ताई इस बार किसने वोट देगी। बुजुर्ग बोली वोट तो बेटा भाजपा ने ही दयूगी। Kaithal News

म्हारी पेंशन बढ़ा दी और बस में किराया भी माफ कर दिया। युवक बोला कि फेर तो सारे बूढ़े बुढिया भाजपा ने ही वोट देंगे। बुजुर्ग बोली-बेटा सब का तो पता नी पर मैं तो अपना वोट जरूर दूंगी। बुजर्ग महिला के साथ बैठी दो लडकियों से एक व्यक्ति ने पूछा बेबे किसकी सरकार बनेगी तो उनमे से एक लड़की बोली सरकार किसी की भी बणे, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होनी चाहिए। सभी को सोचना चाहिए कि जो नेता लोगों के हित में काम करेगा उसी को चुनें।

माहौल बदलते कीमे नी देर लागदी | Kaithal News

कलायत से कैथल जा रहे एक युवक ने भी इस चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि देखो माहौल तो कांग्रेस का बनता दिख रहा है बाकि टेम बतावागा भी। तो दूसरा युवक बोला कि माहौल बदलते कीमे नी देर लागदी, कलायत में जेपी की बोलवाणी ते मुकाबला टक्कर का हो गया है। अनीता ढुल भी मैदान में आ गयी और कमलेश ढांडा भी पूरा जोर लगा रही है। तो एक ताऊ ने कहा कि कलायत का तो बेरा नहीं लेकिन कैथल में सुरजेवाला का छोरा लीला ने कड़ी टक्कर दे रहया है भाई। तो दूसरा युवक बोला ताऊ घाट लीला ने भी ना लाईये छोरे का बाबु भी हरा राख्या है। कैथल में कोई सा उम्मीदवार आसानी ते ना जीते।

पास बैठा युवक बोला कि ताऊ आप और जेजेपी ये कितनक पानी में है। ताऊ बोल्या भाई मुकाबला तो भाजपा और कांग्रेस का ही रहेगा कैथल जिले में तो। आम आदमी पार्टी वाला मास्टर सतबीर गोयत मेहनत तो कर रहा है बाकि जद चुनाव नजदीक जावेगा फेर पता लागेगा भी के कुछ माहौल है। ताऊ बोला जेजेपी और इनेलो के कुछ नहीं पल्ला भाई छोरे। बातचीत के दौरान बस कैथल बस अड्डे पर पहुंच गई। बस के रुकते ही सभी अपने-अपने गंतव्य की ओर चल दिए। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में दो लोगों से रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने पकड़ी 30 किलो चांदी व नगदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here