गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में आया था अनजान शख्स का फोन
-
पूरी ट्रेन की गहनता से हुई जांच, नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। दिल्ली से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना के बाद दिल्ली से गुरुग्राम तक हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाई। गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर सघन जांच की गई। दो घंटे तक यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। पूरी तलाशी के बाद ही ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात दिल्ली से अजमेर के लिए ट्रेन रवाना हुई। गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूप में एक अनजान शख्स ने कॉल करके सूचना दी कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह भी इसी ट्रेन के सी-3 कोच में सवार था। वह रेवाड़ी स्टेशन पर ही उतर गया।
ट्रेन में बम होने की यह सूचना कंट्रोल रूप में पहुंची तो हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से रेलवे से संपर्क किया गया। गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को अलर्ट किया गया। साथ ही बम निरोधक दस्ते को स्टेशन पर रवाना किया गया। ट्रेन जैसे ही गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन को खाली करा दिया गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन के एक-एक कोच की जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन के सभी कोच खंगाले। करीब रात 12 बजे पूरी ट्रेन की तलाशी, जांच पूरी हो पाई। जांच के दौरान कुछ ऐसा नहीं मिला, जो कि संदिग्ध हो। इसके बाद ट्रेन में सभी यात्रियों को बैठने की अनुमति दी गई। रात 12 बजे के बाद ट्रेन को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।
गुरुग्राम जीआरपी थाना प्रभारी रामफल ने बुधवार को बताया कि कंट्रोल रूम से उनके पास 12016 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में कोच नंबर-06171 में बम रखने के संबंध में प्राप्त हुई। इसके बाद में जैसे ही यह ट्रेन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत तथा ट्रेन में विस्फोटक अथवा बम की तलाशी के लिए खाली करवाया गया। ट्रेन में बम रखने की सूचना देने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पहचान सहित तलाश का काम शुरू कर दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।