एम्बियन्स मॉल का लीला होटल पुलिस और डॉग स्कवाड ने खंगाला
गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित लीला होटल में मंगलवार को बम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब डेढ़ घंटे तक बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के अलावा पुलिस की टीमों ने पूरे होटल को खंगाला। जब पुष्टि हो गई कि होटल में बम नहीं है, उसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे फाइव स्टार होटल लीला के लैंडलाइन नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल की और बताया कि होटल में बम प्लांट किया गया है। इसके बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। होटल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना तुरंत गुरुग्राम पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अउढ विकास कौशिक पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड, दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया।
बम की सूचना देने वाले की तलाश जारी
पुलिस ने होटल में ठहरे सभी गेस्ट और स्टाफ को बाहर निकालकर पूरे होटल को करीब डेढ़ घंटे तक सैनिटाइज किया, लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या चीज नहीं मिली। एसीपी विकास चौधरी ने बताया कि होटल में बम रखने की सूचना देने वाले शख्स की पहचान करने के प्रयास जारी है। पता लगते ही उसे गिरफ्तारी करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग का साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: – बंगाल का सियासी बवाल: पुलिस वैन फूंकी, आंसू गैस के गोले, भाजपा नेता अधिकारी गिरफ्तार
होटल में ठहरे थे विदेशी मेहमान
बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिल्कुल दिल्ली बॉर्डर से सटे गुरुग्राम के सबसे बड़े एम्बियन्स मॉल में फाइव स्टार लीला होटल बना है। जिस वक्त होटल में बम रखने की सूचना मिली, उस समय होटल में काफी विदेशी मेहमान ठहरे हुए थे। बम होने की बात सुनकर एक बार तो होटल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीमों ने बारीकी से सर्च आॅपरेशन चलाया और जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो स्टाफ व गेस्ट को अंदर भेज दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।