डाक्टरों की जांच में निकला प्लासेंटा
नरवाना (सच कहूँ/बिन्टू श्योराण)। मंगलवार सुबह दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाईन के नजदीक कन्या भ्रुण मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ घंटों बाद नागरिक अस्पताल के डाक्टरों ने उसे प्लासेंटा घोषित कर दिया। प्लासेंटा डिलीवरी के दौरान ही निकलता है। प्लेसेंटा गर्भनाल के जरिए शिशु से जुड़ी होती है। वहीं कन्या भ्रुण की सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और हर किसी के मुंह से बद्दुआ निकलने लगी।
मंगलवार सुबह शहर पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाईन पर स्थित ठंडी सड़क पर कन्या भ्रुण पड़ा हुआ है। शहर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बोरियों में लिपटा व खून से लथपथ भ्रूण झााड़ियों में पड़ा हुआ है। रेलवे के क्षेत्र में होने के कारण शहर पुलिस ने रेलवे पुलिस का सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज चरणसिंह चौपड़ा मौके पर पहुंचे और भ्रुण को नागरिक अस्पताल लाया गया। नागरिक अस्पताल में जब डाक्टरों ने जांच की तो डाक्टर हिमांशु बंसल ने उसे प्लेसेंटा बताया। डॉ. हिमांशु बंसल ने बताया कि अक्सर डिलीवरी के दौरान इस प्रकार के मांस के चीथडेÞ निकलते हैं। जिसको प्लासेंटा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि शिशु की नाभी से जुड़ा होता है। उन्होंने बताया कि यह भ्रुण नहीं है। चौकी इंचार्ज चरणसिंह चौपड़ा ने कहा कि रेलवे पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई, लेकिन जब पता चला की कन्या भ्रुण नहीं है तो कार्रवाई नहीं बनती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।