कांस्टेबल अरविंद सिहाग की बहादुरी से बड़ा हादसा होने से टला
पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के वार्ड 15 की एक व्यस्तम मार्केट में दुकान के ऊपर बने एक बंद पड़े मकान में आग (Fire) लगने से हड़कम्प मच गया। बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे हुई इस आगजनी की घटना में पुलिस के कांस्टेबल अरविंद सिहाग व पालिका प्रशासन के दमकल कर्मियों के साहस की बदौलत समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा इस घटना में एक बड़ा हादसा हो जाता।
यह भी पढ़ें:– तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित, मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मात्र 15 फीट की गली में स्थित इस मार्केट में अधिकतर कपड़े के शोरूम है। अगर आग (Fire) नीचे दुकानों तक पहुंच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौके से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर गुरु कृपा मैचिंग एवं दुपट्टा सेंटर के ऊपर स्थित एक बंद मकान में से उठती आग की लपटों को देखकर आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
इससे पूर्व घटना की सूचना मिलते ही बाजार में किसी काम से आए पुलिस के कांस्टेबल (Constable) अरविंद सिहाग अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए बंद पड़े मकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए और उठते धुएं के गुब्बार के बीच मकान में पड़े 2 गैस सिलैंडरों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद घर में पड़े पानी से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
आगजनी की घटना में मकान में पड़ा कूलर, खिड़कियां व दरवाजे जलकर राख हो गए। घटना के वक्त मकान मालिक राकेश पुत्र श्योपतराम नाई निवासी पंडितांवाली हॉल पीलीबंगा (Pilibanga) पुराने बस स्टैंड स्थित अपनी ई-मित्र की दुकान पर था जबकि राकेश की पत्नी किसी कोर्स की तैयारी हेतु लाईब्रेरी गई हुई थी। दुकानदारों ने बताया कि समय रहते कांस्टेबल अरविंद सिहाग द्वारा गैस सिलैंडरों को घर से बाहर निकालना व समय पर दमकल के पहुंचने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।