T20 World Cup: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले ही क्रिकेट की दुनिया की दुनिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, दरअसल इंग्लैड टीम के स्टार खिलाडी पर सट्टेबाजी के कारण बैन लगाया गया हैं। दरअसल इस खिलाड़ी ने एक दो मैच में नहीं बल्कि 303 मैचों मे सट्टेबाजी की हैं, और इस तेज गेंदबाज ने खुद ये बात कुबूल कर ली हैं। बता दें कि इंग्लैड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से को 303 मैचों पर सट्टे लगाने के कारण सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया गया हैं। क्रिकेटर को 16 महीने की सजा सुनाई गई हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबित कार्से इन 16 महीनों मे 13 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे। Betting in Cricket
बताया जा रहा हैं कि कार्से पर 2 साल से ज्यादा समय तक कई तरह के क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर भ्रष्टाचार विरोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया हैं। वहीं कार्से ने खुद के ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया हैं, स्वतंत्र नियामक संस्था द्वारा की गई जांच में उन्होंने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 मैचों में सट्टेबाजी कर ईसीबी जुआ नियम का उल्लंघन किया, हालांकि जांच में यह बात भी सामने आई हैं, कि उन्होंने उन मैचों में दांव नहीं लगाया जिनमें वे खेल रहे थे, लेकिन टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं कि उन्होंने डरहम के मैचों पर पैसा लगाया था। Betting in Cricket
अपने ऊपर लगे बैन के बाद कार्से 28 अगस्त तक नहीं खेल पाएंगे, जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में उनकी संभावित भागीदारी समाप्त हो गई। इस पूरे मामले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि वे इन मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और क्रिकेट में भ्रष्टाचार विरोधी किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करते हैं, हमे उम्मीद है कि उसका मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शिक्षाप्रद उदाहरण बन सकता हैं। वहीं क्रिकेटर रेगुलेटर इंटरिम डायरेक्टर जेव लुईस ने कहा कि क्रिकेट रेगुलेटर कदाचार के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लेता हैं, इस हरकत के बाद दूसरे क्रिकेटर सुधरेंगे।
ब्रायडन कार्से का इंटरनेशनल करियर | Betting in Cricket
28 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर कार्से ने इंग्लैंड के लिए 14 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं, इसके अलावा भी उन्होंने 32 रन भी बनाएं, वही कार्से ने इंग्लैंड के लिए 3 T20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट लिए हैं। वहीं आपको बता दें कि कार्से वहीं गेंदबाज हैं,जिन्हें भारत में आयोजित हुए ODI वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में रीस टॉपले के स्थान रपर शामिल किया गया था… दरअसल रीस टॉप्ले वर्ल्ड कप के दौरान इंजर्ड हो गए थे। हालांकि कार्से को वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, कार्से को ECB ने सेंट्रेल कॉनट्रैक्ट में 2 साल के लिए शामिल किया था।