पुलिस मान कर चल रही सड़क हादसा | Deoband News
- आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया देवबंद बड़गांव मार्ग पर जाम
- राज्यमंत्री बृजेश सिंह का ग्रामीणों ने किया विरोध
देवबंद (सच कहूँ न्यूज़)। Deoband News: दिवाली पर देवबंद के भायला गांव में मंदिर गए बहन भाई के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। ग्रामीणों ने बच्चों की तांत्रिक क्रिया में हत्या की आशंका जताई गइबृहस्पतिवार रात को देवबंद बड़गांव मार्ग जाम कर है। वहीं पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है। Deoband News
देवबंद में भायला गांव में दो परिवारों की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। घर से मंदिर गए भाई-बहन के शव सड़क किनारे पड़े मिले। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों की हत्या करने का शक जता रहे हैं जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर चल रही है।
चाचा की बेटी संग मंदिर गया था करण | Deoband News
भायला गांव निवासी देव सिंह उर्फ भीम का पुत्र करण(11) गुरुवार शाम चाचा की सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर में पूजा करने गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने गांव वालों के साथ उनकी तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई। जंगल और श्मशान घाट में उनको ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला।
घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर मिले शव
देर रात तलाश में जुटे गांव के ही एक युवक को घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर करण सड़क किनारे मृत अवस्था मे पड़ा मिला जबकि उससे कुछ दूरी पर एक खाई में अवनी का शव पड़ा था। करण के एक पैर और हाथ की हड्डी कई जगह से टूटी थी और पैर पर लंबा कट लगा हुआ था। जबकि सिर से भी खून बह रहा था। अवनी के सिर से भी खून बह रहा था। Deoband News
जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। ग्रामीणों ने तांत्रिक क्रिया में बच्चों की हत्या किए जाने की शक जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने देवबंद-बड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने किया हंगामा, सड़क पर बैठी महिलाएं
देर रात तक भी पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा, काफी समय बाद एसडीएम दीपक कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। शुक्रवार सुबह 10 बजे भी गाँव के पुरुष व महिलाएं बड़ी सख्या में सड़क पर निकल आए और जाम लगा कर प्रदर्शन करने लगे।
राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने किया विरोधः दोपहर 2 बजे सड़क जाम कर बैठे ग्रामीणों के बीच पहुंचे राज्यमंत्री बृजेश सिंह को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंत्री के पहुंचते ही युवाओं ने हूटिंग करनी शुरू दी। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के लोग रात्रि में ही मंत्री को बुला रहे थे लेकिन मंत्री रात्रि में नही पहुंच सके जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। Deoband News
बीजेपी मुर्दाबाद के लगाए नारे आक्रोशित ग्रामीणों ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों का विरोध इतना ज्यादा था कि एक बार तो पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए।
मंत्री ने दिया हत्या में मुकदमा दर्ज करने व मुआवजे का आश्वासनः राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने ग्रामीणों व परिवार को दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को मुकदमा हत्या में दर्ज करने का आश्वासन दिया। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। निर्दोष को परेशान नही किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी