बैरासर बुद्धू में पानी के कुएं में डेड बॉडी होने की आशंका के चलते गांव में फैली सनसनी, खोदा पहाड़ निकली चूहिया, पुलिस की हुई परेड

Sadulpur News
Sadulpur News: कुएं में शव होने की आशंका पर बैरासर बुद्धू पहुंची पुलिस व कुएं में लाव के सहारे उतरते गौताखोर नरेन्द्र सांगवान

पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर, कुएं में मौके पर मिले मृत सूअर

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। राजगढ़ तहसील के बैरासर बुद्धू (Bairasar Budhu) में पानी के कुएं में डेड बॉडी होने की आशंका के चलते एक बारगी तो गांव में सनसनी फैल गई, तथा मिली सूचना पर एएसपी किशोरीलाल आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम एवं राजगढ थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग मय पुलिस टीम के गाँव बैरासर बुद्धू पहूंचे। जहां सामाजिक कार्यकर्ता एवं गोताखोर नरेन्द्र सांगवान पुलिस थाना राजगढ से मिली सूचना पर वह भी गांव बैरासर बुद्धू पहुंचे। सोमवार सुबह 11 बजे मिली सूचना के अनुसार मौके पर गांव वालों का जमावड़ा हो गया तथा गांव के नजदीक जोहड़ में बने कुएं के अन्दर गौताखोर नरेन्द्र सांगवान पहुंचे, जहां खोदा पहाड़ निकली चूहिया वाली कहावत चरितार्थ हो गई।  नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि कुएं के अन्दर मृत सूअर पाये गये। Sadulpur News

जो किसी सूअर फार्म के होने की आशंका है। तब जाकर ग्रामीणो ने राहत की सांस ली। गौताखोर नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि उनके पास पुलिस थाना राजगढ़ से कुलदीप कॉस्टेबल की कॉल आई है कि आप राजगढ़ तहसील के बैरासर बुद्धू में पहुंचे, पानी के कुएं में डेड बॉडी होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जैसे ही थाने से कॉल आई मैं तुरंत ही अपने सारे निजी काम छोडक़र प्रशासन की मदद करने के लिए निकल पड़ा, जहां बैरासर बुद्धू गांव में सन्नाटा सा छा गया कि पता नहीं गांव में क्या घटना हो गई है कि पता नहीं कहां क्या अनहोनी हो गई और लग भी ऐसे ही रहा था। इसी दौरान गांव वालों का जमावड़ा अपने गांव के नजदीक जोहड़ में बने कुएं की ओर आने लगा।जहां मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को जब कुएं से बदबू आई तो उन्होंने गांव में चर्चा की। Sadulpur News

गांव वालों ने थाने में सूचना दी, जैसे ही इस खबर की सूचना थाने में आई तो थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग, आईपीएस निश्चय प्रसाद एम, एडिशनल एसपी किशोरी लाल तुरंत ही अपने पुलिस जाब्ते के साथ बिना किसी देरी के बैरासर बुधू गांव में पहुंच गए, आकर मौका निरीक्षण किया। नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि तब तक मैं भी बैरासर गांव में पहुंच गया, गांव वालों ने भी बिना देरी किए कुएं में डालने के लिए लाव बैटरी रसी सहित अन्य जरूरतमंद चीज प्रशासन को बिना किसी देरी के उपलब्ध करवा दी गई। जहां कुए की गहराई तकरीबन 120 फुट से ज्यादा थी, जो काफी सालों से कुएं का उपयोग किया नहीं गया था, अंदर जहरीली गैस भी हो सकती थी, कुएं से बदबू बहुत ज्यादा आ रही थी।

गोताखोर नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि एक बार उतरने से पहले तो दिल थोड़ा घबराया, लेकिन सेवा करना अपना पहला कर्तव्य है मैं बिना सोचे समझे कुएं के अंदर उतर गया, जब अंदर जाकर देखा तो माजरा कुछ और ही निकला। बड़े बुजुर्गों के द्वारा बनाए गए इस पानी के स्रोत में तीन मृत सूअर पड़े मिले, जो किसी सूअर फार्म के होने की आशंका है। सांगवान ने बताया कि मैं प्रशासन से निवेदन करना चाहूंगा ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, जिन्होंने बुजुर्गों द्वारा बनाए गए पानी के स्रोत को गंदा करने की कोशिश की एवं वह गांव वालों में किसी अनहोनी का जो भय डाला गया, कितने ही प्रशासनिक अधिकारियों को तकलीफ झेलनी पड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं एक बार दोबारा फिर से प्रशासन से निवेदन करना चाहूंगा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Arrested: धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी दंपत्ति काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here