शिकोहाबाद । पिछले कई दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल के बाद दो दिन पहले से बैनामा शुरू हो गए है । इधर आज शुक्रवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भारी संख्या में बैनामा कराने वाले लोग पहुंच गए। इसके चलते हॉट टॉक की स्थिति पैदा हो गई । वहीं वकीलों द्वारा सबसे पहले अपने क्लाइंट का बैनामा कराने को लेकर आपस में काफी हंगामा शुरू हो गया। हंगामा शुरू होने की जानकारी मिलते ही जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए तथा आपस में बात करके बैनामा कराने की बात। इधर बार के अध्यक्ष तथा महासचिव को सब रजिस्टर से बात करने के लिए उनके पास भेजा गया ।
शिकोहाबाद नगर के तहसील के सामने स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आज शुक्रवार सुबह 10 बजे हंगामा की स्थिति पैदा हो गई । भारी संख्या में बैनामा कराने वाले लोगों तथा वकीलों की भीड़ के चलते सब रजिस्टर ऑफिस में हंगामा शुरू हो गया। वकीलों का कहना था कि सब रजिस्ट्रार गौरव वर्मा द्वारा बैनामों में काफी समय लिया जाता है तथा बीच में वह काफी समय लंच का ले लेते हैं। जिससे लगी हुई फाइलें पूरी नहीं हो पाती है । बैनामा की पूरी फाइलें ना होने दूसरे दिन के लिए आगे बढ़ा दी जाती है इसके चलते हर रोज बैनामा कराने वालों की भीड़ बढ़ती जाती है । इधर वकीलों तथा अन्य लोगों के भारी हंगामा किए जाने की सूचना पर वहां पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा हंगामा काट रहे लोगों का वकीलों को समझाया। इसके बाद भी काफी देर से हंगामा जारी है। हर वकील पहले अपने क्लाइंट का बैनामा कराने की जिद्द करते नजर आ रहे थे।