निजी वाहनों ने भी खूब कूटी चांदी | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। भैया दूज (Bhai Dooj) त्यौहार पर रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी। सुबह आठ बजे के करीब बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण बसें कम पडऩे लग गई और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद रोडवेज विभाग ने व्यवस्था को संभाला और ज्यादा संख्या वाले यात्रियों वाले रूटों पर अतिरिक्त बसों को चला दिया। सुबह के समय जीएम कमलजीत भी बस स्टैंड पर रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। Kaithal News
इस दौरान उन्होंने रोडवेज कर्मियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाए। यदि किसी अन्य रूट पर भी यात्रियों की अधिक भीड़ है, तो वहां पर अलग से बस लगवा दी जाए। इस दौरान दिल्ली व जींद के रूट पर भी भीड़ को देखते हुए बस बढ़वाई गई और रूटीन में सेवा शुरू हो गई।
बता दें कि रोडवेज विभाग ने त्यौहार पर भीड़ को देखते हुए पहले से ही विशेष इंतजाम किए हुए थे। जिस कारण सबसे अधिक व्यस्त रूटों पर विशेष बसें लगाई गई। ताकि यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए भी स्पेशल दस्ते तैनात किए थे। विदित रहे कि त्यौहारों के सीजन में कई रूट ऐसे हैं, जिन पर यात्रियों की अधिक भीड़ रहती है। ऐसे में रोडवेज की ओर से इन रूटों पर ज्यादा विशेष बसें चलाई गई। इनमें दिल्ली, कुरु क्षेत्र, करनाल, अंबाला, जींद हिसार व चंडीगढ़ के रूट पर अलग से बसों की संख्या बढ़ाई गई है। क्योंकि इन रूटों पर यात्रियों की भीड़ अधिक होती है।
20 बसों को रखा था रिजर्व में | Kaithal News
बता दें कि त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए 20 बसों को रिजर्व में रखा था, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दो दिन की रोडवेज विभाग ने चालक व परिचालकों की छुट्टिया भी रद्द कर दी थी। बता दें कि कैथल डिपो में इस समय 192 रोडवेज की बसें है। 241 ड्राइवर व 292 परिचालक है। 16 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर तय किया। रविवार को करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई है।
15 मिनट से नहीं आई बस
सुबह के समय बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री रामकिशन ने बताया कि 15 मिनट से जींद रूट पर बस नहीं आई है। त्यौहार पर सरकार को ज्यादा से ज्यादा रोडवेज की बसें चलानी चाहिए। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
20 मिनट से हिसार की नहीं मिली बस
बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री शमशेर ने बताया कि 20 मिनट से हिसार जाने वाली बस नहीं आ रही है। वह बस स्टैंड पर खड़ा है। सरकार को अतिरिक्त बसें खरीदनी चाहिए। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्पेशल दस्ते भी रहे तैनात | Kaithal News
रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को जानकारी देने के लिए पूछताछ खिडक़ी के अलावा अलग से स्पेशल दस्तों की तैनाती की गई। इन दस्तों में शामिल रोडवेज कर्मी यात्रियों को जानकारी देते रहे। वह उन्हें रूट बसों के आने जाने के समय की जानकारी दे रहे थे। फ्लाइंग टीम की भी बस स्टैंड पर ड्यूटी रही।
निजी बसों ने कूटी खूब चांदी
बस स्टैंड पर चलने वाली निजी बसों ने भी खूब चांदी कूटी। अन्य दिनों के मुकाबले बसों में ज्यादा भीड़ रही। बसों की खिड़कियों पर लटक कर यात्रियों ने सफर तय किया। वहीं कुछ यात्री बसों में भीड़ ज्यादा होने की वजह से निजी वाहनों में भी सफर करते हुए दिखाई दिए।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान भी रहे तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस जवान भी बस स्टैंड पर तैनात रहे। जो पूरे बस स्टैंड परिसर में घूमकर शरारती तत्वों पर नजर रखे हुए थे। महिला पुलिस कर्मचारी व 112 नंबर गाड़ी गश्त करती हुई दिखाई दी। Kaithal News
रोडवेज संस्थान प्रबंधक सुनील ने बताया कि त्यौहार के मध्यनजर अतिरिक्त बसों को चलाया गया। किसी प्रकार की यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी गई। यात्रियों के अनुसार रूटों पर बसों को भेजा गया।
यह भी पढ़ें:– लड़की की हत्या कर रसोई में छुपाया शव