खुलासा: अपशब्द कहने पर हुई थी तकरार, इसलिए मारी गोली

Hisar News
Hisar News: एसपीओ ने बेटे व पुत्रवधू को गोली मारी, गंभीर

तीसरा आरोपी दयानंद पुलिस की पकड़ से अभी बाहर

भूना (सच कहूँ न्यूज)। गांव जांड़लीकला में युवक को गोली मारने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की। हमलावरों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि जांडली कला के जोहड़ पर एक नलकूप से पीने का पानी लेकर जा रही दो- तीन लड़कियों को अपशब्द कहे तो पवन कुमार के साथ तकरार हो गई थी। क्योंकि उपरोक्त युवक ने लड़कियों का पक्ष लिया तो गुस्से में गोली मारनी पड़ी।

पुलिस को हिसार जिला के गांव गोरछी वासी अजय कुमार पुत्र भूप सिंह ने बताया कि जांडली कला के काला उर्फ नरेंद्र व दयानंद उर्फ रामा के कहने पर 5 मई की देर शाम को लड़कियों के समर्थन में उनका विरोध करने के चलते युवक को गोली मैंने ही मारी थी। लेकिन वारदात के बाद वह बरवाला चले गए थे। जहां पर एक गाड़ी लूटने के प्रयास के मामले में सीआईए हिसार ने गिरफ्तार कर लिया था। जांडली कला की घटना में तीसरा आरोपी दयानंद अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह

इस संबंध में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि जांडली कला मामले में एक युवक पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दो तीन लड़कियों से छेड़खानी करने से रोकने पर अजय गोरछी ने जांडली कला के काला उर्फ नरेंद्र व दयानंद उर्फ रामा के कहने पर गोली चलाई थी। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।