Ghaziabad Fire News: फ्लैट में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप!

Ghaziabad Fire News
Ghaziabad Fire News: फ्लैट में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप!

गाजियाबाद, (एजेंसी)। यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक फ्लैट में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई, जिससे फ्लैट में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के फ्लैट को भी बचाने में सफलता पाई। जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और आसपास के लोगों को भी फ्लैट से बाहर निकाल लिया गया था। आग के कारण फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। Ghaziabad Fire News

फायर विभाग गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को फायर स्टेशन वैशाली पर सुबह 4 बजे अनुष्ठा नामक महिला ने सूचना दी कि इंदिरापुरम की आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लगी है। सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी तीन टैंकर लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए और एक टैंकर फायर स्टेशन साहिबाबाद से भी मंगाया गया था। टीम ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग अभिनव स्वरूप नाम के व्यक्ति के फ्लैट नंबर सीसी- 605 में लगी थी।

फ्लैट में लगी आग भयंकर रूप ले चुकी थी। फायर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीढ़ियों के रास्ते होज पाइप फैलाकर तुरंत पंपिंग शुरू की और आग को कंट्रोल करना शुरू किया। फ्लैट में रखा सामान लगभग पूरी तरह से जल गया था। फायर सर्विस की वजह से आसपास के फ्लैट में रह रहे लोग सुरक्षित बच गए और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर फायर सर्विस की तुरंत की गई कार्रवाई से आसपास के फ्लैट्स में बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। Ghaziabad Fire News

Mumbai Murder: एक बेटी ने दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here