बदमाशो के कब्जे से एक वैगन-आर कार, दो अवैध तमन्चे, दो जिंदा कारतूस तथा लूटी गई तीन बकरी बरामद
मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: थाना क्षेत्र के कासमपुर भूम्मा मार्ग पर बदमाशो व पुलिस की मुठभेड हो गई जिसमें दो बदमाश घायल हो गये। एक बदमाश दस हजार रूपये का ईनामी है। दोनो बदमाश रामराज थाना क्षेत्र से बकरी लूट में शामिल बताये गये हैं। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से एक वैगन आर कार, अवैध शस्त्र तथा तीन बकरी बरामद की हैं। दोनो बदमाश कुछ दिन पूर्व रामराज थाना क्षेत्र से दस बकरियां लूट कर फरार हो गये थे। पुलिस ने घायल बदमाशो को जिला चिकित्सालय में भेज दिया है। Miranpur News
थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि मीरापुर पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार बदमाशों द्वारा भुम्मा रोड के कच्चे रास्ते के किनारे चर रही तीन बकरी चोरी कर भाग गये हैं। सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल बकरी चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के उद्देश्य से घेराबंदी की गयी तथा बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार सवार बदमाशों को कासमपुर, भुम्मा रोड पर घेर लिया गया। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए कार से उतर कर खेतों में भागने का प्रयास किया गया।
बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें कार सवार दो बदमाश घायल हो गये। मीरापुर पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार रियासत पुत्र इरफान निवासी गहराबाग खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व शादाब पुत्र आकिल निवासी मातावाली गली चौकी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर हैं। Miranpur News
बताया गया कि घायल बदमाश रियासत शातिर अपराधी है जिस पर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत आदि जिलो में करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं तथा 10,000 रुपये का ईनामी बदमाश है। घायल बदमाशो के कब्जे से एक वैगन आर कार, दो अवैध शस्त्र तथा तीन लूटी गयी बकरी बरामद की गयी। पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो बदमाशो ने कुबूल किया कि कुछ दिन पूर्व रामराज थाना क्षेत्र से दस बकरियों को लूट कर फरार हो गये थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– दुकान से गेहूं के कट्टे चोरी करने पर दो काबू