चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहली अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं (Wheat Procurement) , चना और जौ की खरीद की रकम फसल खरीद के 72 घंटे के भीतर किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। चौटाला के पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार भी है। चौटाला आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों,जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रकों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर एक अप्रैल से राज्य की मंडियों में आरंभ होने वाली गेंहू, चना एवं जौ के खरीद प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे।
सभी उपायुक्तों को खरीदी गई फसल
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिले में कल एक अप्रैल से शुरू होने वाली रबी फसलों की खरीद (Wheat Procurement) के लिए सभी तैयारियां कर लें ताकि किसानों को अपनी फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी उपायुक्तों को खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के लिए परिवहन का प्रबंध करने को कहा ताकि खरीद कार्य तेज गति से चलता रहे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपलोड किए गए फसलों के ब्यौरे के अनुसार किसानों के बैंक खातों को अपडेट करके फसल की राशि 72 घंटे के अंदर-अंदर सीधा उनके खाते में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडियों में किसानों के लिए पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को भी अप-टू-डेट करने के निर्देश दिए। पायुक्तों ने बताया कि उन्होंने मंडियों का दौरा करके फसल-खरीद की तैयारियों का जायजा ले लिया है।
सरसों की खरीद 93 मंडियों में की जाएगी
चौटाला की उपस्थिति में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सरसों की खरीद 93 मंडियों में की जाएगी, जबकि गेहूं के लिए 397 मंडियां,चना के लिए 11, जौ की खरीद के लिए 25 मंडियां तैयार की जा रही हैं। इन फसलों में सरसों को 5,050 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं को 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, चना को 5,230 रुपये प्रति क्विंटल तथा जौ को 1,635 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न खरीद एजेसिंयों द्वारा खरीदा जाएगा।
उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद (Wheat Procurement) खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड,हरियाणा राज्य भंडारण निगम और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, चना की खरीद हैफेड, सरसों की खरीद हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम तथा जौ की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।