बॉलीवुड में भी हो डॉप टैस्ट

Dope Test in Bollywood

सुशांत राजपुत की मौत का मामला नेशनल टेलीविजन पर आज भी छाया हुआ है। नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स, पैसा, शौहरत न जाने क्या-क्या कारण सुशांत की मौत के पीछे बताए जा रहे हैं। मामले में काफी मोड़ आए, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस और आखिरकार अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। सुशांत राजपूत की मौत से पहले उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी अब सीबीआई के हाथ आ गई है। दोनों की मौत का क्या कोई कनेक्शन है? सीबीआई इस ऐंगल से भी जांच करेगी। सुशांत की मौत ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया। खासकर कंगना रानौत ने जिस बेबाकी के साथ इस मुद्दे पर अपने विचार रखे वह वाकई बहुत बड़ी दिलेरी का कार्य है। नेपोटिज्म, बॉलीवुड माफिया व ड्रग्स माफिया के खिलाफ इतना मुखर होकर बोलना बड़े दिल व गुर्दे की बात है।

कंगना रानौत की बात को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। कंगना ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड की पार्टियां ड्रग से अछूती नहीं होती। उसके अनुसार 99 प्रतिशत सुपर स्टॉर ड्रग्स के आदि हैं। कंगना ने तो यहां तक कहा है कि जिस प्रकार वाडा खिलाड़ियों का डॉप टैस्ट करवाता है और इस टैस्ट से क्लीन चिट मिलने पर ही खिलाड़ी को खेलने की अनुमति मिलती है। इसी तर्ज पर बॉलीवुड में एक्टरों का भी डॉप टैस्ट होना चाहिए और इस टैस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले अभिनेताओं को फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

कंगना ने केंद्र से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि अगर उसे समुचित सुरक्षा दी जाए तो वह बॉलीवुड में ड्रग्स के नेक्सस का भंडाफोड़ करने में जांच एजेंसी की मदद को तैयार हैं। इसमें कोई शक नहीं कि नशा माफिया ने आज हमारे समाज को बुरी तरह से जकड़ा हुआ है। जांच एजेंसियों को चाहिए कि कंगना की बात को गंभीरता से लें और उसे उचित सुरक्षा देते हुए नशा माफिया की जड़ तक पहुंचने के लिए उसकी मदद लें। सुशांत की मौत के पीछे चाहे कोई भी कारण हो जो अभी स्पष्ट नहीं लेकिन यह स्पष्ट है कि नशा उसकी मौत की एक वजह अवश्य है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।