कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा (Congress)
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन (Congress) को लेकर पुलिस की भूमिका की पूरी न्यायिक जांच की मांग की हैै। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौपा। कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस की भूमिका की पूरी न्यायिक जांच हो। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा तथा पार्टी के अन्य नेता शामिल थे।
पुलिस ने कार्यकर्ता सदफ जफर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह विरोध प्रदर्शन का वीडियों बना रहे थे।
- ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
- उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठिया बरसाई और गोेलिया चलाई ।
- जिससे कई लोगों की मृत्यु हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए।
-पुलिस ने कार्यकर्ता सदफ जफर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह विरोध प्रदर्शन का वीडियों बना रहे थे। राज्यपाल को सौपे ज्ञापन में कानपुर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हुई घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है।
ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के हस्ताक्षर हैं।
- आरोप लगाया है कि सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शनों की शुरूआत से राज्य पुलिस के आचरण दमनकारी था।
- ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की ज्यादती की ।
- पुलिस की बर्बरता के कारण राज्य में 23 लोगों की मौत हुई हैं।
- प्रशासन की भूमिका को लेकन इस मामले की न्यायिक जांच करायी जाए जिससे मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।