Kashmir Weather: कश्मीर में चारों तरफ बर्फ़ ही बर्फ़, देखें मनोरम तस्वीरें!

Kashmir Weather
Kashmir Weather: कश्मीर में चारों तरफ बर्फ़ ही बर्फ़, देखें मनोरम तस्वीरें!

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी में तेज धूप निकलने के कारण दिन गर्माहट भरा रहता है और वहीं पारा लुढ़कने के बाद रात में शीत लहर को प्रकोप बढ़ जाता है। मौसम विज्ञान केन्द्र, श्रीनगर ने वीरवार को बताया कि राजधानी श्रीनगर में बुधवार दिन का तापमान मौसमी औसत 6.6 डिग्री सेल्सियस से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में वीरवार को तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस कम, पहलगाम में शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस कम और सोनमर्ग में शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो कश्मीर घाटी के सबसे ठंडे स्थान रहे। Kashmir Weather

पहलगाम में तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया

कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम के मुकाबले शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के पिकनिक स्थल में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। इसके अलावा, 15 जनवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने, जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और 11-12 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर में छिटपुट जगहों पर बर्फबारी का अनुमान है। Kashmir Weather

Delhi Elections 2025: ‘‘300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना जैसे बड़े ऐलान!’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here