Share Market Update: अमेरिकी टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध छिड़ने के खतरे से बाजार में हाहाकार

Stock Market
Stock Market अमेरिकी टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध छिड़ने के खतरे से बाजार में हाहाकार

मुंबई (एजेंसी)। Share Market Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा से व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1018.20 अंक अर्थात 1.32 प्रतिशत का गोता लगाकर 76,293.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 309.80 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,071.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 2.88 प्रतिशत कमजोर होकर 40,946.22 अंक और स्मॉलकैप 3.40 प्रतिशत लुढ़ककर 47,369.27 अंक पर आ गया। Stock Market

इस दौरान बीएसई में कुल 4097 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3478 में बिकवाली जबकि 525 में लिवाली हुई वहीं 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ़्टी की 44 कंपनियों में गिरावट जबकि अन्य छह में तेजी रही। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की, जिससे अब यह 25 प्रतिशत तक हो जाएगा। यह फैसला बिना किसी अपवाद या छूट के लागू किया गया है। ट्रम्प का मानना है कि यह कदम अमेरिका के संघर्षरत उद्योगों को मजबूती देगा लेकिन इससे व्यापार युद्ध की आशंका भी बढ़ गई है।

नई नीति के तहत, एल्युमीनियम पर टैरिफ दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, अपवादों, कोटा सौदों और सैकड़ों उत्पाद-विशिष्ट टैरिफ बहिष्करणों को भी समाप्त कर दिया गया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, ये नए नियम 04 मार्च से प्रभावी होंगे। अमेरिका की टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ने का बाजार पर असर दिखा। इस दौरान बीएसई के सभी 21 समूह लुढ़क गए। इससे कमोडिटीज 1.94, सीडी 2.73, ऊर्जा 2.06, एफएमसीजी 2.11, वित्तीय सेवाएं 1.67, हेल्थकेयर 2.78, इंडस्ट्रियल्स 2.87, आईटी 1.42, दूरसंचार 1.69, यूटिलिटीज 2.08, आॅटो 2.49, बैंकिंग 1.09, कैपिटल गुड्स 2.59, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.04, धातु 2.23, तेल एवं गैस 1.91, पावर 1.90, रियल्टी 3.14, टेक 1.12, सर्विसेज 1.56 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.35 प्रतिशत गिर गए। Stock Market

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01, हांगकांग का हैंगसेंग 1.06 और चीन का शांघाई कम्पोजिट 0.12 प्रतिशत उतर गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.14 और जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत चढ़ गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर 77,384.98 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 77,387.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद यह 76,030.59 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 77,311.80 अंक के मुकाबले 1.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 76,293.60 अंक पर आ गया।

निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 23,383.55 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 23,390.05 अंक के उच्चतम जबकि 22,986.65 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,381.60 अंक की तुलना में 1.32 प्रतिशत लुढ़ककर 23,071.80 अंक पर बंद हुआ। Stock Market

इस दौरान भारती एयरटेल की 0.19 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य कंपनियां नुकसान में रहीं। जोमैटो के शेयर सबसे अधिक 5.24 प्रतिशत गिरे। इसके अलावा टाटा स्टील 2.91, बजाज फिन सर्व 2.70, पावरग्रिड 2.68, एलटी 2.65, टाटा मोटर्स 2.60, कोटक बैंक 2.15, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.08, आईटीसी 2.07, अल्ट्रासिमको 1.92, सन फार्मा 1.89, टीसीएस 1.76, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.68, रिलायंस 1.50, एनटीपीसी 1.48, मारुति 1.40, टाइटन 1.31, एचडीएफसी बैंक 0.90, एसबीआई 0.79, अडानी पोर्ट्स 0.34 और इंफोसिस के शेयर 0.13 प्रतिशत कमजोर रहे। Stock Market

यह भी पढ़ें:– Rohtak Crime News: तेजधार हथियार से युवक की बेरहमी से की हत्या, झांडियों में मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here