जिला की मंडियों में गत दिवस तक हुई 1 लाख 26 हजार 682 मीट्रिक टन धान की खरीद | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले की सभी अनाज मंडियों में इन दिनों पीआर धान के ढेर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते रास्ते जाम हुए पड़े हैं। मार्केट कमेटी की तरफ से इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। शहर की तीनों अनाज मंडियों में लाखों क्विंटल धान आया हुआ है | शहर की नई अनाज मंडी में तो गोशाला रोड व माडल टाउन रोड तक धान आ गया है। अतिरिक्त अनाज मंडी प्रधान सोहन ढुल ने डीसी को भी शिकायत दी है। Kaithal News
गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1 लाख 26 हजार 682 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 70 हजार 323 एमटी, हैफेड द्वारा 18063 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 38296 एमटी खरीदी गई है।
- आंकड़े 8 अक्तूबर तक
- अनाज मंडी धान खरीद
- अरनोली मंडी 2125 एमटी
- बाबा लदाना मंडी 209 एमटी
- भागल मंडी 665 एमटी
- ढांड 3815 एमटी
- पुरानी मंडी कैथल 2163 एमटी
- नई अनाज मंडी 16528 एमटी
- अतिरिक्त नई अनाज मंडी 22030 एमटी
- कलायत मंडी 608 एमटी
- पाई मंडी 272 एमटी
- पूंडरी 4683 एमटी
- राजौंद 701 एमटी
- रामथमी 4671 एमटी
- सीवन मंडी 6894 एमटी
- ट्रांसपोर्ट नगर कैथल मंडी 971 एमटी
- गुहला चीका 60147 एमटी
डीसी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।
लगातार मिलर्स की संख्या बढ़ रही है। खरीद भी हो रही है। उठान को लेकर ठेकेदारों को सख्त निर्देश हैं कि तुरंत प्रभाव से गाड़ियां उपलब्ध कराए। इसको लेकर लगातार काम भी हो रहा है। मंडियों में रास्ते खुलते ही एकदम से उठान में तेजी आएगी। – निशांत राठी, डीएफएससी कैथल।
यह भी पढ़ें:– उधार दिए रुपए मांगे तो लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से लैस होकर किया हमला