राजस्थान में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं – सिंह

Congress Government in Rajasthan

अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक हैं लिहाजा राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है। सिंह ने आज राजस्थान में अलवर में कहा कि सचिन पायलट की कोई पहचान है तो सिर्फ कांग्रेस से ही है। कॉंग्रेस सरकार में पायलट को कांग्रेस में तवज्जो नहीं देने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खुश नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह असत्य है। सचिन पायलट मेरे दोस्त रहे हैं, साथ में मंत्री रहे हैं और कम उम्र में कांग्रेस ने उनको इतनी बड़ी पहचान दी है यह कम बात नहीं है।

Congress Government in Rajasthan

उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में सांसद बनना, प्रदेश अध्यक्ष बनना, केंद्रीय मंत्री बनना, राजस्थान में उपमुख्यमंत्री बनना। पार्टी ने ही उन्हें इतना बड़ा बनाया है और आज उनकी पहचान पार्टी की वजह से ही है। उन्हें युवा होने के नाते कई मौके दिए गए। सिंह ने कहा कि राजनीति में युवाओं को सबसे ज्यादा मौका कांग्रेस ने ही दिया है। उन्होंने भारत के कई राज्यों में कई विधायकों एवं सांसदों के नाम गिनाते हुए कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने युवाओं को सबसे ज्यादा कांग्रेस में मौका दिया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी युवाओं को राजनीति में मौका दिया गया। यह दुख की बात यह है कि नई पीढ़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सीखना नहीं चाहती।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।