उपलाना मेें नियमित न नहीं रोडवेज बस सेवा

Roadways

छात्रों ने महिला सरपंच रमा चौहान को सौंपा ज्ञापन

  • विधार्थियों को आने जाने मे भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है  ( Roadways)

  • 6 महीनोें से यह नियमित नही चल रही है ( Roadways)

सच कहूँ/राहुल पाल असंध। गांव उपलाना मेें रोडवेज बस सेवा के नियमित न होने से (Roadway) करनाल जाने वाले विधार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते विद्यार्थियों ने महिला सरपंच रमा चौहान को एक मांग पत्र भी सौंपा। आपको बता दे कि यह बस सेवा पिछले 20 वर्षो से भी अधिक समय से नियमित चल रही थी, लेकिन 6 महीनोें से यह नियमित नही चल रही है। सप्ताह मे दो दिन न आने से गांव से करीब 30 से 35 विधार्थियों को आने जाने मे भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है जिनमे दर्जन भर से अधिक लड़कियां भी शामिल है।

मेन रोड़ भी गऊशाला वाली सड़क से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर है

छात्र अभिषेक शर्मा, रवि पाल, साहिल पाल, अंकित, संदीप, सचिन पाल, कमल, (Roadway) निखिल, नितिन, सुशील, विशाल, इन्द्रजीत, सुखदेव, मोहित आदि ने बताया कि गांव उपलाना से करनाल जाने बस सेवा सप्ताह मे दो दिन बंद रहती है, जिस कारण आने जाने वाले विधार्थियो एवं यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। मेन रोड़ भी गऊशाला वाली सड़क से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर है व पैदल जाने मे भी 20 से 25 मिनट का समय लगता है। लेकिन वहां पर भी रोड़वेज बस न रुकने से पासधारको के लिए परेशानी है।

ग्राम पंचायत की ओर से जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव: सरपंच

  • गांव उपलाना की महिला सरपंच का कहना है
  • कि रोडवेज बस सेवा का नियमित न चलना भारी परेशारी है।
  • उन्होने विधार्थियो की ओर से दिया गया शिकायत पत्र ले लिया है
  • व जल्द ही इस बारे ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव करनाल महाप्रबंधक को भेजा जाएगा
  • ताकि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जा सके।