प्रदेश में विपक्ष तो बचा हीं नहीं और न आगे बचेगा : मुख्यमंत्री

there-is-no-opposition-left-in-the-state-nor-will-it-survive-chief-minister

कांग्रेस धड़ों में बंटी, इनेलो व जजपा में आपसी रार (Manohar Lal)

  • 35 सीटों पर फंसा हुआ है पेंच, काफी पर सुलझा

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष (Manohar Lal)तो बचा ही नहीं है और न ही आगे बचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई धडों में बंटी हुई है, जबकि इनेलो व जजपा में आपसी रार है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की नीति लेकर जनता के बीच जाएगी और 75 पार का लक्ष्य पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हवन यज्ञ में आहूति डाली और चुनाव का शंखनाद किया। मुख्यमंत्री रात से ही रोहतक में डेरा डाले हुए है और उन्होंने प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंथन भी किया।

  •  35 सीटों पर पेंच फंसा हुआ था, जिसे कुछ हद तक सुलझा लिया गया है

  • बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने केन्द्रीय चुनाव समिति को दोपहर बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है
  •  देर शाम दिल्ली में होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी होगी
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश ने पांच साल  के शासनकाल के दौरान एक समान विकास किया है
  • जबकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।
  • भाजपा 75 पार का लक्ष्य पार करेगी (Manohar Lal)

उन्होंने कहा कि जिस तरह से नगर निगम, जींद उपचुनाव व लोकसभा (Manohar Lal)चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा ने भारी बहुमत से जीत दिलाई है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा 75 पार का लक्ष्य पार करेगी। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व को प्रत्याशियों के चयन को लेकर रिपोर्ट भेज दी गई है और अब केन्द्रीय नेतृत्व ही इस पर फैसला लेगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, संदीप जोशी, डीपी वत्स, शमशेर खरकडा, मनमोहन गोयल, सतीश नांदल, रामकरण हुड्डा, शमशेर सिंह खरक, प्रतिभा सुमन, संजय भाटिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।