फेस-टू-फेस। इनेलो को बाय-बाय कर भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक रणवीर गंगवा का पहला इंटरव्यू

There is no discrimination in BJP

नौकरियों में पारदर्शिता देख खुद को रोक नहीं पाया

-बोले, पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल के काम करने के तरीके ने किया प्रभावित

-भाजपा में कोई भेदभाव नहीं, इसका मुझे 5 साल से अहसास

लोकसभा चुनाव के लिए जंग का ऐलान हो चुका है। मैदान पूरी तरह से सज चुके हैं और भाजपा ने तो कुछ योद्धाओं का भी ऐलान कर दिया है जबकि अन्य पार्टियां भी जल्द ही पत्ते खोलने वाली हैं। राजनीतिक सरगर्मियां परवान पर हैं। हवा का रूख देख महारथियों का एक-दूसरे दलों में आना-जाना भी जारी है। रंगों के पर्व होली पर हरियाणा के हिसार में भी इनेलो के एक वरिष्ठ नेता नलवा विधायक रणबीर गंगवा ने हिसार की राजनीति के रंग बदल दिए हैं। इनेलो को एक तगड़ा झटका देते हुए नई दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया जिससे लोकसभा चुनाव के समीकरणों पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। क्योेंकि भाजपा में शामिल होने का कदम उन्होंने अपने हजारों समर्थकों की बार-बार की मांग पर उठाया है। इनेलो को बाय-बाय कर भाजपा में शामिल होने के बाद शुक्रवार को हिसार के कैमरी रोड स्थित अपने आवास राजाराम गार्डन पहुंचे विधायक रणवीर गंगवा का सबसे पहले सच कहूँ से फेस-टृ-फेस।

सच कहूँ/संदीप कम्बोज
हिसार। इनेलो का चश्मा उतार अचानक से भाजपा का कमल का फूल थामने वाले हिसार के नलवा विधायक रणवीर गंगवा इनेलो में तबसे ही कार्य करने में असहज महसूस कर रहे थे जब गोहाना रैली के दौरान इनेलो पार्टी दो फाड़ हो गई थी। सच कहूँ से बातचीत में यह उन्होंने खुद स्वीकार किया है। उनका कहना है कि दुष्यंत चौटाला द्वारा अलग जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) बनाए जाने के बाद मेरे हजारों वर्कर भी हताश व मायूस थे तथा मुझे बार-बार जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय लेने को कह रहे थे। अब मेरे सामने तीन पार्टियां थी जेजेपी, कांग्रेस और भाजपा।

तो मैंने तीनों पार्टियों के बारे में गहनता से मंथन किया। इस मंथन में जो निष्कर्ष निकला वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व कामकाज का तरीका था जो मुझे पूरी तरह से भा गया। इस दौरान गांवों में भी गया। गरीब-मजदूरों के घरों से बगैर किसी सिफारिश व पैसा दिये नौकरियां लगने की बात सुनी तो मुझसे रहा नहीं गया और मैंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मन बना लिया।’

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस तरह से नौकरियों में पारदर्शिता बरती है, उससे न केवल भाजपा सरकार की साफ-सुथरी छवि जनता के बीच पेश हुई है बल्कि हरियाणा अब ह्यनया हरियाणाह्ण बनने की राह पर भी अग्रसर है। जनता अब भी पहले की तरह ही मेरे साथ है। कार्यकतार्ओं व जनता की डिमांड पर ही मैं भाजपा में आया हूं।

पूर्व सरकारों में फिक्स थे नौकरियों के रेट

पूर्व सरकारों में नौकरियों के रेट फिक्स थे, यह मेरे कहने की बात नहीं है, यह पूरा प्रदेश जानता है। कांग्रेस सरकार के 10 साल तक के कार्यकाल में भी नौकरियों के सरेआम रेट तय थे, इसके बारे में आमजन अच्छी तरह से वाकिफ है। हालांकि इनेलो कार्यकाल के समय नौकरियों में गड़बड़ी के सवाल पर वे चुप्पी साध गए। तथा एक बार फिर खट्टर सरकार की नौकरियों में पारदर्शिता की बात को दोहराया।

टिकट की कोई शर्त नहीं, जो ड्यूटी मिलेगी निभाऊंगा

लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर ज्वाईन किया है। भाजपा से जुड़ने के लिए मैंने हाईकमान के आगे कोई शर्त नहीं रखी है और न ही मेरी ऐसी कोई तैयारी है। भविष्य में पार्टी नेतृत्व हिसार या हिसार से बाहर जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगा, प्रचार के तौर पर या पार्टी को मजबूत करने के तौर पर या अन्य कोई भी, मैं पूरी जिम्मेदारी से इसे निभाऊंगा।

कांग्रेस से भी आया था निमंत्रण

इनेलो के दो फाड़ होने के बाद से ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत चल रही थी। कांग्रेस से भी कई बार निमंत्रण आया। और भाजपा नेता भी मेरे संपर्क में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से प्रभावित होकर मैंने भाजपा के निमंत्रण को दिल से स्वीकार किया।

नहरी पानी की समस्या का करेंगे समाधान

हिसार क्षेत्र की बड़ी समस्या के सवाल पर उन्होंने किसानों के लिए नहरी पानी को बताया। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर काम कर भी रही है। और मुख्यमंत्री से बात कर हर हाल में इस समस्या का हल निकालेंगे। उन्होंने कहा कि इलाके की जो भी समस्याएं हैं सीएम को अवगत करवाकर उनके समाधान का प्रयास करेंगे।

गलतफहमी में न रहे कोई, हिसार की जनता तय करेगी सांसद

जेजेपी नेता व मौजूदा सांसद के हिसार लोकसभा में किसी भी प्रत्याशी द्वारा चुनौती न सकने संबंधी बयान पर विधायक रणबीर गंगवा ने कहा कि यह उनकी गलतफहमी है। प्रजातंत्र के अंदर सब कुछ तय करने वाली जनता होती है।

आज हिसार लोकसभा के अंदर हिसार के मतदाता ही तय करेंगे कि वे किसे अपना सांसद चुनते हैं और जहां तक मैं देख रहा हूं कि वो मतदाताओं ने तय कर भी लिया है। हिसार के मतदाता भी दोबारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही चाहते हैं। मतदाताओं से एक अपील करना चाहता हूं कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है, इसलिए लोकसभा चुनाव में कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनायें।

2014 विस जंग में चंद्रमोहन बिश्नोई को 12 हजार वोटों से हराया

4 मार्च 1964 को हिसार जिÞले में जन्मे रणबीर गंगवा वर्ष 2000 में हिसार जिला परिषद के सदस्य चुने गए थे। 2005 में दोबारा हिसार जिला परिषद के सदस्य चुने गए और उन्हें परिषद का वाइस चेयरमैन बनाया गया । 2009 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर उन्होंने नलवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस के संपत सिंह से चुनाव हार गए। इनेलो ने 2010 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनवाया।

गंगवा 2014 में राज्यसभा से इस्तीफा देकर नलवा विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़े और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई सहित पूर्व वित्तमंत्री संपत सिंह को करीब 12, हजार मतों से हराया । राज्यसभा सदस्य रहते हुए रणबीर गंगवा ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में ढाणियों पर रहने वाले किसानों के लिए बिजली पहुंचाने का काम किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।