-यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन व प्रियंका गांधी के आने से नहीं पड़ता कोई फर्क
-रोहतक में यूपी के डिप्टी सीएम केशन प्रसाद मौर्य ने की प्रैसवार्ता
रोहतक सच कहूँ/नवीन मलिक। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की शिरकत को लेकर कहा कि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है और अब दौड़ धूप कराना ठीक नहीं है। भाजपा का एक एक कार्यकर्त्ता वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का पूरा सम्मान करते हंै। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के गठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है और विपक्ष एक तरह से बिना दुल्हे की बारात है।
वीरवार को उतर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशन प्रसाद मौर्य रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इससे पूर्व सर्किट हाऊस में वे पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा कि इसे सुरक्षा में चूक कहना गलत है और यह सीआरपीएफ के जवानों के साथ एक बड़ी दुर्घटना है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पूरा देश गुस्से में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंतकवाद की फैक्ट्री बनाने वालो को करारा जबाव देगे और इसी के चलते सेना को खुली छूट दी गई है।
राम मंदिर निर्माण चुनावी मुद्दा नहीं: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह चुनावी मुद्दा नहीं है आस्था से जुडा हुआ है। मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और अब किसी भी कीमत पर बाबरी मस्जिद के नाम पर एक ईट भी नहीं रखी जाएगी। पुलवामा को लेकर उन्होंने कहा कि महब्बुा मुफ्ती कुछ कहे प्रधानमंत्री मोदी इस पर कडा फैसला लेगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में चुनाव के समय के दौरान ऐसी घटनाएं होती होगी। उन्होंने कहा कि आंतकवादियों को जबाव देने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।