नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Petrol Diesel Price
दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर आज अमेरिकी क्रूड 0.33 प्रतिशत की तेजी लेकर 73.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी तरह लंदन ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 77.48 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। Petrol Diesel Price
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।
महानगर………………..पेट्रोल…………….डीजल ( रुपये प्रति लीटर) | Petrol Diesel Price
- दिल्ली …………………94.72………………87.62
- मुंबई …………………104.21………………92.15
- चेन्नई………………..100.75………………92.34
- कोलकाता…………….103.94………………90.76
यह भी पढ़ें:– Tibetan Market: ”तिब्बती मार्केट करती है व्यापारियों का व्यापार प्रभावित”