मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट, जाने कब होगी झमाझम बारिश

Weather Update
Weather Update: Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश के आसार

अब एक सप्ताह तक हरियाणा व पंजाब में बारिश के आसार नहीं | Weather Update

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। कहीं भारी तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश करने के बाद मॉनसून की गति अब धीमी पड़ गई है। भारत मौसम विभाग के मौसम बुलेटिन के अनुसार अब अगले एक सप्ताह तक यानी 12 अगस्त तक हरियाणा में पंजाब में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे व कहीं कहीं महज बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसी बारिश कहीं भी नहीं होगी, जिससे मौसम पर किसी भी प्रकार का प्रभाव पड़े।

पिछले 24 घंटों के दौरान भी पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पटियाला, पठानकोट, फतेहगढ़साहिब, हरियाणा के अंबाला यमुनानगर, सोनीपत व चंडीगढ़ एयरपोर्ट क्षेत्र के अलावा किसी भी स्थान पर बारिश देखने को नहीं मिली भारत मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के फरीदकोट में सबसे अधिक तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 7 दिनों में अधिकतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस दौरान दिन के समय उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।

हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ेगी मॉनसून | Weather Update

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मॉनसून टर्फ़ की अक्षय रेखा का पश्चिमी छोर अब सामान्य स्थिति से उत्तर की और हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है। जिससे हरियाणा राज्य में अगले एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। राज्य में मौसम 9 अगस्त तक आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में आंशिक बादलवाई की संभावना है।

परंतु नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के उत्तरी जिलों पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल,फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद,भिवानी, चरखीदादरी में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। Weather Update

यह भी पढ़ें:– Nuh Violence: प्रशासन ने किया दंगाइयों के नाक में दम, सहारा होटल गिराया