सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि मालिक के नाम का जाप करना, सुनना इन्सान को अच्छा नहीं लगता, लेकिन जितना अधिक इन्सान मालिक के नाम का जाप करता है, उसे उतनी ही अधिक खुशियां मिलती हैं। मालिक के नाम का जाप करने से इन्सान की सारी जिंदगी ही बहारों में गुजरती है और सारी जिंदगी में ही खुशियां छा जाती हैं। आप जी ने आगे फरमाया किअक्सर देखा जाता है कि जो चीज इन्सान को ताकत दे, शक्ति दे वह उसे ज्यादा अच्छी (स्वाद) नहीं लगती है, जैसे घी को ही देख लें। घी को रुखा खाने में वो स्वाद नहीं मिला, जो उसे खाने के पश्चात शरीर को ताकत मिलती है। बाकी चीज से नहीं मिलती। वैज्ञानिक भी अब इस बात को मानने लगे हैं।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि भगवान के नाम में मिर्च-मसाला नहीं होता, लेकिन भगवान के नाम का जाप करने के बाद जो ताकत आती है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। आप जी ने फरमाया कि इन्सान मालिक के नाम का नशा, मालिक के नाम की शक्ति हासिल कर सकता है, इसके लिए इन्सान को लगातार मालिक के नाम का सच्ची भावना से जाप करना चाहिए। इन्सान को अपनी भावना का शुद्धिकरण करना चाहिए। इन्सान को कभी भी नेगेटिव नहीं सोचना चाहिए। नेगेटिव विचार इन्सान को अंदर से खोखला कर देते हैं। इतिहास गवाह है कि जिन्होंने भी मालिक के नाम का जाप किया उन्हें मालिक की प्राप्ति अवश्य हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।