Rajasthan Weather Update: हर तरफ कोहरा-कोहरा, थमी जिंदगी की रफ्तार!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: कुछ मीटर तक भी देख पाना हुआ मुश्किल

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को धुंध व घना कोहरा व ठंड लोगों को ठीठुरा रही थी। धुंध व घने कोहरे से कुछ मीटर दूर तक देख पाना भी मुश्किल रहा। वाहन चालक धीमी गति से आवागमन कर रहे थे। सड़कों के खेतों में दूर तक धुंध व कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा था। कड़ाके की सर्द ठंड होने से हाथ ठिठुर रहे थे। ठंड से ज्यादा परेशानी कोचिंग स्टूडेंट किसानों, अखबार बांटने वाले हाकरों, दोधी व सब्जी व्यापारियों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शहर ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी ने अपना कड़ा रुख दिखा रखा है। क्षेत्र में इन दिनों अत्यधिक सर्दी में धुंध व कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। Rajasthan Weather Update

ऐसे में सड़कों पर हेड लाइट जलाकर वाहन चालक चल रहे हैं। वहीं ठंड व कोहरे के कारण आम लोगों ने जगह-जगह अलाव जला कर सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया। कोहरे के आगमन किसानों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ा। कक्षा 1 से 5 वीं तक बच्चों की स्कूल में संख्या कम ही रही। आज शाम को 4 बजे के लगभग सूर्य देवता ने झलक दिखाई, लेकिन ठिठुरन फिर भी कम नहीं हुई। Rajasthan Weather Update

शीतलहर ने दिनभर छुड़ाई कंपकंपी

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। भादरा उपखण्ड में शनिवार का दिन भी सर्द रहा। कस्बे में गत लम्बे समय से सर्दी, कोहरा व शीत लहर के चलते आमजन परेशान रहा। सुबह कोहरे की चादर लिपटी रही। साथ ही शीत लहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। शनिवार को उपखंड में सर्दी का व्यापक प्रभाव देखने को मिला। गहरा कोहरा छाने से वातावरण में नमी बढ़ने से सर्दी और बढ़ गई। पूरे दिन में सूर्य भगवान के नाम मात्र ही दर्शन हुए।

आमजन सर्दी से ठिठुरता रहा। शाम को फिर सर्दी का प्रकोप व सितम बढ़ने लगा। दिन भर बाजार में सुस्ती छाई रही। मूंगफली व गर्म पेय पदार्थों की दुकान पर भीड़ देखी गई। सर्दी से राहत पाने के लिए कस्बे में जगह-जगह दुकानदार अलाव तापते नजर आए। तापमान में गिरावट के कारण गलन बढ़ गई। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बच्चे व बुजुर्ग घरों से कम ही बाहर दिखाई दिए। Rajasthan Weather Update

Property Ownership Yojana: प्रोपर्टी पार्सल मिलने पर खिले लाभार्थियों के चेहरे, कहा-धन्यवाद मोदी जी!…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here