MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज गुरुवार सुबह के सोने के घरेलू वायदा बाजार पर नजर डालें तो सोने की कीमतों में बढ़ोतरी नजर दिखी। डॉलर इंडेक्स में 0.10 प्रतिशत के करीब की गिरावट के कारण सोने की कीमतों में ये उछाल देखने को मिला है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें अमेरिकी डॉलर में होती हैं, इसलिए डॉलर में गिरावट होने से सोना अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक किफायती हो जाती है। Gold-Silver Price Today
आज गुरुवार की सुबह सोना वायदा बाजार में 76,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब, जबकि चांदी 89,650 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ था।
एमसीएक्स सोना 5 फरवरी की समाप्ति के लिए 0.43 प्रतिशत बढ़कर 76,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। अब जब अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आई तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना उछाल ले गया। भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं का खेल पिछले सत्र में घरेलू सोने की कीमतों में 0.2 प्रतिशत के करीब की वृद्धि का कारण बना। साथ ही वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी भी सोने की मांग को बढ़ावा दे रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास और इजराइल ने हाल के दिनों में प्रगति की रिपोर्ट तो पेश की, बावजूद इसके वो संघर्ष विराम समझौते को अंतिम रूप देने में विफल रहे और दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए। यही कारण रहा कि सोने की कीमतों में उछाल आया। Gold-Silver Price Today
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हो सकती भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी!