पिता ने पुत्रवधू व उसके पीहर पक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। दो माह से अधिक समय से लापता अपने पुत्र की हत्या करने या उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आशंका जताते हुए एक पिता ने अपनी पुत्रवधू व उसके पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में हनुमान (70) पुत्र बेगाराम बावरी निवासी वार्ड 13, गांव खाराखेड़ा ने बताया कि उसके पुत्र सोनू उर्फ सोहनलाल की शादी लिछमा पुत्री सहीराम निवासी आदमवाला जिला फाजिल्का पंजाब के साथ हुई थी। Hanumangarh News
लिछमा ने उससे व उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा कर दबाव बनाकर सोनू के साथ करीब छह वर्ष पूर्व ग्राम तलवाड़ा खुर्द में अलग होकर निवास करना प्रारम्भ कर दिया। सोनू को उससे व उसके परिवार से मिलने-जुलने व बातचीत करने से भी रोक दिया। इस कारण सोनू काफी समय से उनके सम्पर्क में नहीं था। 12 नवंबर 2024 को उसके पुत्र जीतराम के मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग आई। इसमें उसके पुत्र सोनू ने अपनी पत्नी व उसके पीहरवालों से तंग-परेशान होकर घर छोडक़र चले जाने की बात कही।
इस पर उन्होंने सोनू की इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन सोनू का कुछ पता नहीं चल पाया। उसने लिछमा व उसके पीहरवालों से बात की तो लिछमा, उसके भाई राजू पुत्र सहीराम, पिता सहीराम पुत्र बीरबल राम बावरी निवासी आदमवाला जिला फाजिल्का, पंजाब ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा उसे व उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। 17 नवंबर 2024 को तलवाड़ा झील पुलिस थाना की ओर से उसे दूरभाष के जरिए सूचना दी गई कि उसके पुत्र सोनू के खिलाफ लिछमा ने एक परिवाद दर्ज करवाया है कि उन्होंने सोनू को किसी गैर औरत के साथ भगा दिया है। Hanumangarh News
रुपए नहीं दिए तो और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी
लिछमा की ओर से एक अन्य झूठा परिवाद सिरसा के महिला पुलिस थाना में उसके खिलाफ दर्ज करवा दिया गया। इस पर उन्होंने लिछमा व उसके परिजनों के साथ पंचायत कर समझाइश की लेकिन इन पर कोई असर नहीं हुआ बल्कि इन्होंने उससे 2 लाख रुपए की मांग की और कहा कि 2 लाख रुपए देने पर वे उनके खिलाफ दर्ज करवाए गए मुकदमों में राजीनामा कर लेंगे। रुपए नहीं दिए तो और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद से यह लोग उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं।
साथ ही 2 लाख रुपयों की नाजायज मांग कर रहे हैं। हनुमान के अनुसार लिछमा व उसके पीहर पक्ष के लोगों ने उसके पुत्र सोनू की सम्पति हड़पने की गर्ज से उसे तंग-परेशान किया। कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र सोनू को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया अथवा जान से मारकर कहीं गायब कर दिया। उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मुकदमे की जांच थाना प्रभारी हंसराज लूणा कर रहे हैं। Hanumangarh News
Mangala Animal Insurance Scheme: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन का आज अंतिम दिन