Team India: T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी, आखिरी ओवर में जब सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच पकड़ा तो वह बड़े विवाद का कारण बन गया था, हालांकि भारत चैंपियन बन चुका था लेकिन अगले ही दिन एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि कैच लेते वक्त सूर्यकुमार का बायां पैर बाउंड्री को छू रहा था, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसे लेकर लोग 2 गुटों में बंट गए थे, अब दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने इस मामले पर बहुत बड़ा बयान दिया हैं।
एक मीडिया इंटरव्यू में केशव महाराज ने कहा कि उन्हें वर्तमान स्थिति पर ध्यान रहना चाहिए और फैसले को बदला नहीं जा सकता हैं, उन्होंने कहा कि हार का दुख तो उन्हें भी बहुत हैं, लेकिन जो भी फैसला लिया गया या नहीं लिया गया, उसे अब बदला नहीं जा सकता, नकारात्मक चीजों पर चर्चा करने से कभी भी किसी का फायदा नहीं हुआ हैं, एक समय आएगा जब हम कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे, हम एक समय पर ऐसा जरूर करेंगे, जो हो चुका हैं, उसे हमें भुलाकर आगे बढना होगा।
Jamun Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर, बीमारियों से रखे दूर ये फल
आखिरी ओवर का लेखा-जोखा | Team India
भारत ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन लगाए थे, लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाते थे, हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली गेंद फुट-टॉस रही, इस कारण डेविड मिलर ने बड़ा शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाया और ऐसा लग रहा था जैसे गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी, मगर सूर्यकुमार यादव ने शानदार एथलेटिक क्षमता दिखाते हुए शानदार अंदाज में कैच पकड़ा, हालांकि दूसरी ही गेंद पर कैगिसो रबाडा ने चौका लगाया, लेकिन टीम को 7 रन की हार से नहीं बचा पाए।