जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल मंडी की मास्टर कॉलोनी में गालियों का निर्माण कार्य न होने पर लोगों में भारी रोष बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल में यहां पर एमसी ने उनकी एक बार भी शुद्ध तक नहीं ली और अब फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में है, ऐसे में लोगों ने कहा कि वह उन्हें सबक सिखाने को भी तैयार है।
जाखल मंडी के मास्टर कॉलोनी को वीआईपी एरिया कहा जाता है। यहां पर अधिकतर मास्टर वर्ग के लोग रहते हैं। एवं कर्मचारियों तथा अधिकारी हैं, कॉलोनी में कुछ गालियां ऐसी हैं जहां पर अभी तक गालियों का निर्माण कार्य ही नहीं हुआ है। हालांकि यहां पर सीवरेज भी डाला गया और पानी पाइपलाइन भी बिछाई गई, लेकिन इसके बावजूद गलियों को बनाने में प्रशासनिक अनुदेखी के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कॉलोनी निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल अश्वनी शर्मा, महिला किरण देवी, संतोष रानी, भोली देवी, सुरेश कुमार, कमलेश रानी, सरोज रानी इत्यादि ने बताया कि बरसात के समय तो यहां पर पानी भर जाता है और उनका गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं लोगों ने कॉलोनी में कच्ची पड़ी गलियों को दिखाते हुए बताया कि सरकार व नगर पालिका प्रशासन उनसे भारी भरकम टैक्स तो ले रही है। लेकिन उन्हें रहने के लिए गांव तक की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। लोगों ने रोष व्यक्त किया है कि यहां के एमसी ने एक बार भी उनका दुख दर्द नहीं सुना। गली का नवनिर्माण करवाना तो दूर इसके लिए प्रयास तक भी नहीं किए गए। और अब वही पार्षद दोबारा से फिर चुनाव लड़ने के प्रयास में है। लेकिन अगर इस तरह के हालत हुई तो उन्हें चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।