हैदरपुर के रकबे के आखिरी छोर पर बने पुलिस चौकी

Kairana News
Kairana News: हैदरपुर के रकबे के आखिरी छोर पर बने पुलिस चौकी

गांव हैदरपुर के वृद्ध ग्रामीण ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी समेत विभिन्न अधिकारियों को भेजा प्रार्थना-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हैदरपुर के वृद्ध ग्रामीण ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक समेत विभिन्न अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र भेजकर यमुना ब्रिज पर स्थित कोतवाली कैराना की पुलिस चौकी को हरियाणा की ओर गांव के रकबे के आखिरी छोर पर बनवाए जाने की मांग की है। Kairana News

कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर निवासी साहब सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस महानिदेशक लखनऊ प्रशांत कुमार, मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी, डीएम शामली अरविंद चौहान व एसपी शामली रामसेवक गौतम को एक प्रार्थना-पत्र भेजा है। बताया कि उसका गांव यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित है। गांव के खसरा संख्या-157ख व 158 में यमुना नदी के रेत की भूमि है। गांव के पास यमुना नदी का पुल है, जिस पर कैराना कोतवाली की पुलिस चौकी बनी हुई है। जबकि गांव का रकबा उक्त पुलिस चौकी से काफी आगे तक है। Kairana News

गांव का रकबा हरियाणा की ओर काफी आगे तक होने के कारण उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जब वह फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने का विरोध करते है तो वह लोग लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते है। पुलिस चौकी सही जगह स्थापित न होने के कारण ग्रामीणों में भी असुरक्षा का भाव है। वृद्ध ग्रामीण का कहना है कि वह पुलिस चौकी को हरियाणा की ओर गांव के रकबे के अंतिम छोर पर बनवाने हेतु कई बार प्रार्थना-पत्र दे चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। पत्र में ग्रामीण ने पुलिस चौकी को यमुना पुल से आगे हरियाणा की ओर गांव के रकबे के आखिरी छोर पर बनवाए जाने की मांग की है, ताकि ग्रामीण व किसान चौकी का पूर्ण लाभ उठा सके।

यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय स्काय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में हेरिटेज स्कूल की दिव्या ने जीता गोल्ड मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here