MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज गुरुवार को कल के मुकाबले सोने एवं चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है, जिसका कारण चीन द्वारा अगले वर्ष अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अपनी मुद्रा युआन को कमजोर करने की संभावना बताया गया है। जैसा कि देखा ही जा रहा है कि भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज यानी गुरुवार, 12 दिसंबर को भी सोने की कीमतों 900 रुपये की वृद्धि के साथ 22 कैरेट सोना 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रही थी। Gold-Silver Price Today
एमसीएक्स में सोने के कारोबार में 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 79,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक वृद्धि की संभावना जताई गई है, डेटा जारी होने से पहले सोने-चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी रहने की उम्मीदें हैं।
जानें, आज 12 दिसंबर को सोने-चांदी की कीमतें | Gold-Silver Price Today
भारत में सोने-चांदी की कीमतों पर नजर डाली जाए तो 24 कैरेट सोना आज 12 दिसंबर को 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 7,896 रुपये प्रति ग्राम है। यही सोना पिछले सप्ताह की तुलना में 3.3% की बढ़ोतरी दर्शा रहा है। पिछले 10 दिनों में इसकी कीमतों में 3.1% की वृद्धि हुई है। चांदी की कीमतें आज 95,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
दिल्ली में आज सोना | Gold-Silver Price Today
12 दिसंबर, गुरुवार को सोना 78,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। यही कल यानी 11 दिसंबर को 78,180 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि पिछले सप्ताह 76,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
दिल्ली में आज चांदी
12 दिसंबर, गुरुवार को दिल्ली में चांदी 95,430 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि कल 11 दिसंबर को यही चांदी 95,060 रुपये प्रति किलोग्राम थी और एक सप्ताह पहले चांदी 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रही थी। Gold-Silver Price Today
Indian Railways News: अब सरल व सुविधाजनक होगा रेलवे संचालन! लोकसभा में ‘रेल संशोधन विधेयक’ पारित