ईमानदारी से बढक़र नहीं हो सकती कोई दूसरी देशभक्ति

Hanumangarh News

सेवानिवृत्ति पर स्वागत में निकाली तिरंगा यात्रा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव कमरानी के सशस्त्र सीमा बल के औंकारसिंह राघव सेवानिवृत्त होकर सोमवार को अपने गांव पहुंचे तो यहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। 49वीं बटालियन पीलीभीत उत्तरप्रदेश में मुख्य कार्यक्रम हुआ जहां कमांडेंट शेरसिंह ने स्मृति चिह्न व डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह की ओर से प्रदत्त सेवा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 38 साल 3 महीने की सेवा के बाद गांव पहुंचने पर श्रीरामदेव सेवा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने रंग-गुलाल लगाकर स्वागत किया। Hanumangarh News

औंकारसिंह राघव ने कहा कि हमें जो भी काम मिले उसको ईमानदारी से करना चाहिए चाहे आप फौजी हों, शिक्षक हों या साधारण नागरिक। ईमानदारी से बढक़र कोई दूसरी देशभक्ति नहीं हो सकती। ईमानदारी से किया गया कार्य हमारे समाज और देश को मजबूत बनाता है। इस दौरान उन्होंने अपने संस्मरण भी साझा किए। उन्होंने राजस्थान, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश सहित देशभर के कई राज्यों में सेवा दी। इसके उपरांत गांव में तिरंगा यात्रा भी निकली गई। इस मौके पर औंकारसिंह राघव के परिवारजनों के अलावा चंद्रप्रकाश कड़वासरा, रमेश जोशी, फूलाराम सुथार, शिवकुमार, विक्रम शर्मा, रविन्द्र शर्मा, साहबराम, काले खां, मोहम्मद फारुख, श्रीरामदेव सेवा समिति के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

Blood Donation Camp: दिवंगत जगमीत सिंह मान की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त सं…