Career: भारत में नौकरी करने के करियर आपार, मिलेगी लाखों की सैलरी

Career
Career: भारत में नौकरी करने के करियर आपार, मिलेगी लाखों की सैलरी

Career: अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट्स 10वीं-12वीं या फिर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर लेते हैं। बावजूद इसके उन्हें नहीं समझ आता है कि वह किस क्षेत्र में करियर बनाएं, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो। स्टूडेंट्स की इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हम यहां पर भारत में रहकर पढ़ाई करने और नौकरी करने के लिए टॉप-10 करियर आॅप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिसका चुनाव करके वे बढ़िया भविष्य बना सकते हैं।

डेटा साइंस:- डेटा साइंस इस समय भारत में सभी करियर विकल्पों में से शीर्ष विकल्पों में से एक है। हालिया महामारी ने देश में डेटा विज्ञान और इसके अनुप्रयोगों को और बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत में लगभग हर क्षेत्र में करियर के असंख्य अवसर पैदा हुए हैं। भारत पहले से ही दुनिया में डेटा के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। ऐसे में स्टूडेंट्स इस क्षेत्र में भी करियर आॅप्शन बना सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग:- डिजिटल मार्केटिंग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि इस क्षेत्र की डिग्री रखने वाले युवाओं की मांग भी तेजी से बढ़ी है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर चुके युवाओं को मोटी सैलरी पर हॉयर किया जाता है। ऐसे में आप 12वीं बाद डिजिटल मार्केटिंग के सेक्टर में भी करियर बना सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस:- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज तेजी से बढ़ा है। आने वाले समय में इस फील्ड की जानकारी रखने वाले युवाओं को और अधिक नौकरी मिलेंगे। इस वक्त माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अमेजॅन, एक्सेंचर और कई अन्य जैसे कॉर्पोरेट दिग्गज बड़े पैमाने पर एआई को लागू कर रहे हैं। ऐसे में आने वाला भविष्य इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए और बेहतर होगा। Career

प्रोग्रामिंग:- प्रोग्रामर की आवश्यकता दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रोग्राम करना सीखने से आपको प्रौद्योगिकी से संबंधित सभी नवीनतम सहित विभिन्न डोमेन में स्थान मिलेगा। प्रोग्रामर को विभिन्न कंपनियों की तरफ से मोटी सैलरी पर हायर किया जाता है। ऐसे में आप प्रोग्रामिंग के सेक्टर में भी करियर बना सकते हैं।

मैनेजमेंट:- भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अपने बी-स्कूलों और व्यवसायों से बड़ी संख्या में प्रबंधकीय प्रतिभाएं पैदा की हैं। इन युवा प्रबंधकों और प्रबंधन में अनुभवी पेशेवरों के बीच सहयोग से कौशल सेट के साथ बाकी दुनिया से अलग करता है। यही वजह है कि मैनेजमेंट के सेक्टर में करियर बनाने वाले युवाओं को बड़ी सैलरी पर रखा जाता है।

बैंकिंग:- बैंकिंग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भारत व्यापक रूप से अपनी मजबूत बैंकिंग और वित्तीय प्रणालियों के लिए जाना जाता है। भारत सबसे बड़े विकासशील देशों में है। साथ ही भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी होने के कारण यह बैंकिंग अवसरों के लिए सबसे अनुकूल स्थान है। ऐसे में 12वीं बाद बैंकिंग के सेक्टर में करियर बनाया जा सकता है।

वेब डेवल्पमेंट:- व्यवसायों के बीच डिजिटल साक्षरता ने वेब डेवलपमेंट की आवश्यकता को प्रेरित किया है। न्यूज वेबसाइट से लेकर कई तरह की वेबसाइट हैं, जो वेब डेवलपमेंट को हायर करती हैं। वेव डेवलपमेंट की जानकारी रखने वाले युवाओं को मोटी सैलरी पर हायर किया जाता है।

क्लाउड कम्यूटिंग:- भारत दूसरा सबसे बड़ा क्लाउड कम्यूटिंग बाजार है। चीन के बाद भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जाहिर है देश में इस क्षेत्र में तेजी और विस्तार होने का अनुमान है। प्रौद्योगिकी को अभी भारत में अपनाया गया है, लेकिन यह प्रभावी उद्योग समाधानों के माध्यम से सीधे बाजार में जगह बनाने की ओर अग्रसर है। ऐसे में स्टूडेंट्स 12वीं बाद क्लाउड क्यूटिंग के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं।

सॉफ्टवेयर:- 2023 में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं तेजी से बढ़ी हैं। जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी तेजी से आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सॉफ्टवेयर पेशेवरों की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं।

साइबर सिक्योरिटी:- 2023 और उसके बाद साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं तेजी से बढ़ी है। साइबर सिक्योरिटी पेशेवर डिजिटल सिस्टम, नेटवर्क व डेटा को अनधिकृत पहुंच, हमलों और संभावित खतरों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले साइबर सिक्योरिटी से निपटने के लिए काम करते हैं। साइबर सिक्योरिटी की समझ रखने वाले युवाओं को भी मोटी सैलरी पर हायर किया जाता है। Career

यह भी पढ़ें:– डरें नहीं, अपने अधिकारों का उपयोग करें: प्रिया श्रीपाल