बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
Sanketik Photo

टाउन की भभूता सिद्ध कॉलोनी में हुई थी जेवरात-नकदी की चोरी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। टाउन की भभूता सिद्ध कॉलोनी में बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास कर रही है। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 15 जून को विक्रमजीत पुत्र जसपाल शर्मा निवासी वार्ड 27, भभूता सिद्ध कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 14 जून को वह व उसका भाई घर के ताला लगाकर परिवार सहित पड़ोस में हो रहे एक कार्यक्रम में गए थे। पीछे से कोई अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर अलमारी का गेट व लॉकर तोड़ कर सोने-चांदी के गहने व करीब 60-70 हजार रुपए चोरी कर ले गए। Hanumangarh News

थाना प्रभारी कस्वां ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई की ओर से शुरू किया गया। टीम की ओर से घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई। मानवीय आसूचना संकलन से सफलता हासिल करते हुए वारदात करने वाले आरोपी गोविन्द राम उर्फ गोविन्दा उर्फ बिन्दर (26) पुत्र सेठीराम राजपूत निवासी वार्ड दस, मौलवीबास डबलीराठान पीएस सदर की पहचान कर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। Hanumangarh News

आरोपी से चोरीशुदा सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही चोरी की अन्य वारदातों में संलिप्तता के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, कांस्टेबल गंगाबिशन, महंगा सिंह व मनीष कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update : रिमझिम बारिश की बौछारों से मौसम बना सुहावना, किसानों के चेहरे खिले