नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रात्रि को घर में घुसे अज्ञात चोरों की ओर से परिवार के सदस्यों व पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। यह वारदात जोड़कियां गांव के चक 12 एलएलडब्ल्यू में हुई। यद्यपि वारदात करीब एक माह पुरानी है। इस संबंध में अब जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार धन्नाराम (50) पुत्र सहीराम नायक निवासी 12 एलएलडब्ल्यू रोही जोड़कियां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके साथ ढाणी में उसकी पत्नी व बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। 9 जुलाई की रात्रि को वह व परिवार के सदस्य खाना खाकर, कमरों के गेट बंद कर सो गए। Hanumangarh News

जोड़कियां के चक 12 एलएलडब्ल्यू में हुई वारदात | Hanumangarh News

10 जुलाई को सुबह लगभग 5-5.30 बजे वह उठा तो उसके सिरहाने रखा मोबाइल फोन नहीं मिला। उसके माता-पिता जो सुबह जल्दी उठ जाते थे वह भी सो रहे थे। ढाणी की रखवाली के लिए रखा हुआ पालतू कुत्ता भी बेहोशी की हालत में सोया हुआ था। ढाणी में बने कमरों के गेट खुले हुए थे। कमरे के अंदर रखे सन्दूक से सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में बर्तनों का कट्टा भी नहीं था।

दूसरे कमरे में जाकर देखा तो कमरे में लगी एलसीडी गायब थी। धन्नाराम के अनुसार 9 व 10 जुलाई की मध्य रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी ढाणी में प्रवेश कर उसे व परिवार के अन्य सदस्यों तथा पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका मोबाइल फोन, एलसीडी, बर्तनों से भरा कट्टा व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल अशोक कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Public Holiday : 9 अगस्त को छुट्टी का ऐलान! सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक व सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, आदे…